कोरबा@M4S: विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत अवैध सामग्रियों के परिवहन रोकने एवं कार्यवाही को लेकर आज कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक और पुलिस अधीक्षक श्री मयंक श्रीवास्तव ने कोरबा के सर्वमंगला और मानस नगर चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक ने इस दौरान अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का सक्रियता और सजगता से निष्पक्ष होकर निर्वहन करते हुए वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित स्थैतिक निगरानी दलों और पुलिस अधिकारियों को चेकपोस्ट में पूरी टीम के साथ निश्चित समय के साथ अनिवार्यतः उपस्थित होकर वहां से गुजरने वाले वाहन की जांच करने के निर्देश दिए। किसी प्रकार की अवैध सामग्री, अवैध २ाराब जो चुनावी प्रायोजन के लिए हो, उसकी जब्ती बनाकर उचित कार्यवाही के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करें। कलेक्टर ने संपूर्ण कार्यवाही की अनिवार्य रुप से वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री बी.एस.मरकाम और निगरानी दलों की प्रभारी अधिकारी श्रीमती तुलसी राठौर ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अब तक की कार्यवाहियों से मौके पर ही अवगत कराया।
अपने निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मयंक श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांच के दौरान आमजनों की परेशानियों को भी पूरी तरह से ध्यान में रखा जाये। पारिवारिक भ्रमण पर निकले लोगों, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने जैसी स्थितियों में व्यवहारिक रूप से तत्काल उपस्थित मजिस्ट्रेट द्वारा निर्णय लेकर वाहनों की जांच की कार्यवाही की जाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देशित किया कि रोकने पर भी नहीं रूकने वाले या संदिग्ध वाहनों के नंबर नोट कर आगे मैसेज देकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर और एसपी ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए आमजनों से भी वाहनों की जांच में सहयोग की अपील की है। दोनों अधिकारियों ने आमजनों से अपील की है कि चेकपोस्टों पर चेकिंग के लिए वाहन रोकने का इशारा पुलिस कर्मियों द्वारा मिलते ही वाहन को साईड में लगाकर रोकें और जरूरी जांच कराकर किसी भी असुविधा से बचें। दोनों अधिकारियों ने चेकपोस्ट प्रभारियों को निर्देशित किया कि वाहनों की जांच के दौरान अवैध रुप से २ाराब का परिवहन, बिना दस्तावेज के प्रचार सामग्री, मतदाताओं को प्रभावित करने संदिग्ध सामग्री व वस्तुओं का परिवहन, अनाधिकृत बैनर, पोस्टर प्रचार सामग्री, बिना अनुमति के प्रचार वाहन आदि पकड़ाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। कार्यवाही के दौरान अधिकृत पुलिस अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।
दस्तावेज साथ रखें और जांच में सहयोग करें – कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक ने आम नागरिकों से अपील की है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जगह-जगह चेकपोस्ट बनाकर आदर्श आचरण संहिता का पालन एवं अन्य कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। ऐसे में किसी भी प्रकार से अधिक मात्रा में सामान, आभूषण, नकदी आदि का पर्याप्त दस्तावेज अपने साथ रखे। जांच के दौरान जांच टीम का सहयोग करते हुए जांच अनिवार्य रुप से कराये। संपूर्ण जांच की वीडियोग्राफी होगी जांच नहीं करने देने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।