चुनाव के बजाय छात्र संघ का गठन मनोनयन से एडमिशन के कारण विलंब, कालेजों को निर्देश जारी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: छात्र संघ का गठन चुनाव से नहीं बल्कि मनोनीत किए जाएंगे ।इसके लिए कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।एडमिशन में देरी के कारण इस बार चुनाव नहीं कराए जाएंगे ,जिससे चुनाव की तैयारी में जुटे छात्र नेताओं को मायूसी हुई है।


कॉलेजों में मतदान प्रक्रिया से चुनाव को लेकर रणनीति बनाने वाले छात्र नेताओं की उम्मीद इस सत्र में भी पूरी नहीं होने वाली है। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार छात्र संघ की प्रक्रिया दो महीने पहले ही पूर्ण कर ली जानी थी, पर एडमिशन के कारण इसमें विलंब हुआ। छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर से कोई निर्देश नहीं आने के कारण कॉलेजों की ओर से कोई पहल नहीं की गई। अब अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.एसएस होता ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर छात्र संघ का गठन मनोनयन के जरिए करने कहा है, ताकि जब कभी भी इसकी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग से मांगी जाए तो उसे उपलब्ध करा सकें। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में ऑफलाइन अध्ययन अध्यापन शुरू होने के साथ ही छात्र संघ की राजनीति करने वाले छात्रों में उम्मीद बंध गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इस बार कॉलेजों में भी मतदान पद्धति से चुनाव कराए जाएंगे। जिसे लेकर अंदर ही अंदर अभाविप व एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के बीच अपनी पहचान बनाना शुरू कर दी थी, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जारी रही। इसके कारण छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार अवधि भी बीत गई। साथ ही नवंबर माह शुरू हो गया और अब यूनिवर्सिटी की ओर से कॉलेजों को सूचना दी गई है कि वे मनोनयन पद्धति से छात्र संघ गठन कराकर संबंधी सूची का निर्माण करा लें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!