चिटफंड कंपनी के दो इनामी डायरेक्टर गिरफ्तार

- Advertisement -

 
कोरबा@M4S:कोरबा पुलिस ने लंबे समय से फरार चिटफंड कंपनियों के दो इनामी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है, जो  सिहोर जिला  के जेल में निरुद्ध हैं,इन आरोपियों में बीएन गोल्ड रियल स्टेट एलाईड लिमिटेड चिटफंड कंपनी के छिंदवाड़ा निवासी मुनिंदर लिखारे और इंदौर निवासी आशीष गुप्ता  शामिल हैं, मामले की जांच के लिए कुसमुंडा पुलिस ने टीम गठित की थी, आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कुसमुंडा लाया गया। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ में कई जानकारी पुलिस के हाथ लगी हैं, इसमें आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोगों को रुपए दोगुना करने का झांसा देकर रियल स्टेट में खरीदी बिक्री कर निवेशकों की राशि का गबन करते थे। Uपुलिस के अनुसार आरोपियों ने निवेशकों के पैसों से कई जगह संपत्ति खरीदी, जिसमें कोरबा में निवेशकों के पैसों से विश्राम रेसीडेंसी में दुकान खरीदी,रायपुर के तेलीबांधा में स्पार्क प्लाजा रिंग रोड में चार दुकान खरीदी, रायपुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे के तरपोंगी गांव मे २२ एकड़ की जमीन की खरीदी और बिलासपुर के नगर निगम कॉॅम्प्लेक्स में चार दुकानों की खरीदी करना भी शामिल है, इनकी कीमत करोड़ों में है, इन संपत्तियों को कुर्की अनुमति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी,अभियुक्तों को कोर्ट से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, पूर्व में प्रकरण के अन्य आरोपी सचिन दामोदर,  को ३ मार्च २०१७ को गिरफ्तार किया था, वहीं मामले के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है, हम आपको बता दे  चिट फंड कंपनी में निवेश करने वाले लोग लगातार अपनी रकम वापस करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक अधिकतर निवेशकों को कोई राहत नहीं मिली है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!