कोरबा@M4S: भाजपा के शासनकाल में रामपुर विधानसभा से विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक रहे श्यामलाल कंवर ने 85 लाख की लागत से चुइया-भटगांव के मध्य वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण पुलिया का निर्माण करवा कर करा तो दिया है । लेकिन यह पुलिया विगत 4 वर्षों से अपने लोकार्पण के इंतजार में है।
रामपुर के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर अपने विधायक कार्यकाल में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत चुइया पहुंचे थे।तब तत्कालीन सरपंच अमृता राठिया और वरिष्ठ कांग्रेसी तथा ग्रामवासियों ने मांग रखी थी। ग्रामवासियों ने कहा था कि आश्रित ग्राम भटगांव से बरसात के दिनों में संपर्क टूट जाता है। ग्राम चुइया और भटगांव के बीच में चुइया नाला और घोघरा नाला में पानी का बहाव अधिक हो जाने पर चुइया और भटगांव के बीच सीधा संपर्क टूट जाता है। वैसे तो दोनों के बीच की सीधी दूरी करीब 2 किलोमीटर है लेकिन भटगांव और परसाखोला के स्कूली छात्र- छात्राओं सहित ग्रामवासियों व अन्य लोगों को बरसात में 2 की बजाय 7 किलोमीटर घूमकर चुइया आना-जाना पड़ता है। गांव के लोग बरसात में 7 किलोमीटर चलकर शासकीय राशन लेने भटगांव जाते हैं। यह विडंबना है कि जब चुइया पंचायत बना तो व्यवस्था नहीं होने के कारण राशन वितरण भटगांव से ही हो रहा है। इससे पहले निर्वाचित विधायकों से हर बार पुल की मांग रखी गई लेकिन पूरा नहीं हो सकी।भाजपा से लगातार तीन बार जीतने और प्रदेश में गृह मंत्री बनने के बावजूद ननकीराम कंवर ने इस मार्ग को पूरा नहीं कराया। लगभग 10 गांव बेला, भटगांव, परसाखोला, खेतार, गहनिया, फुटहा मुड़ा, सुआधार, टापरा, तिलाईडाँड़, दूधी टांगर से लगभग 5 हजार से 7 हजार लोगों का सामाजिक ,वैवाहिक, मरनी हरनी और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए आना-जाना इसी मार्ग से होता है किन्तु पानी से भरा मार्ग होने के कारण दिक्कत होती है। विधायक श्यामलाल कंवर ने विश्वास दिलाते हुए कहा था कि मैं जनता का कमिया हूं और पुलिया निर्माण कराने का प्रयास करूंगा। चुनौती पूर्ण कार्यों में चुइया नाला का पुल निर्माण भी रहा जिसे श्यामलाल कंवर ने पूरा कर दिखाया। श्री कंवर ने कहा है कि लोगों की समस्या का समाधान करना ही मेरी प्राथमिकता है चाहे मैं पूर्व ही क्यों हो गया हूँ।