कोरबा@Mअपने एक रिश्तेदार के घर को निशाना बनाने के साथ वहां से नगदी रकम की चोरी करने वाले चार आरोपियों को मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवक पीडि़त का रिश्तेदार है और तीन उसके सहयोगी। चोरों के कब्जे से पुलिस ने 68 हजार रुपए बरामद किए हैं।
मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत चिमनी भट्टा इलाके में निवासरत मोहम्मद सलीम और उसका परिवार किसी काम से ग्रामीण क्षेत्र में गया हुआ था।। मकान को सूचना पाकर चार युवकों की नियत डोल गई और उन्होंने ताला तोड़कर रकम को पार कर दिया। गांव से लौटने पर सलीम को घटना की जानकारी हुई।पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करने के साथ अलग-अलग क्षेत्रों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।। इनमें से एक अकरम पीडि़त का रिश्तेदार बताया जाता है जबकि तीन उसके सहयोगी हैं जो इस घटना में संलिप्त थे।सूने मकान से चोरी करने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल का रास्ता दिखा दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद साजिद उर्फ बिट्टू पिता मोहम्मद अब्दुल कासिम उम्र 20 वर्ष चिमनी भ_ा मानिकपुर,
अकरम खान पिता मोहम्मद इकराम खान उम्र 20 वर्ष दुरपा रोड ,मोहम्मद अशफाक पिता एहसान उल्लाह खान उम्र 20 वर्ष मुड़ापार निषाद मोहल्ला और प्रथम यादव पिता जयकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन अटल आवास शारदा विहार मानिकपुर शमिल है। जिनसे चोरी का 68 हजार रूपए बरामद किया गया है।