चारमार क्षेत्र में ग्रामीण पर भालू का हमला, जामुन तोड़ने के दौरान किया घायल

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा जिले के जंगल में किसी भी काम से जाने वाले लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है मौके पर थोड़ी सी भी लापरवाही उनकी परेशानी बढ़ा सकती हैं। करतला वन परीक्षेत्र के चारमार् इलाके में मादा भालू के हमले में एक ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया। करतला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे उपचार दिया गया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मार गांव का रहने वाला फुलेश्वर राठिया मवेशियों को लेकर जंगल गया हुआ था। मवेशिया  अपनी भूख  मिटाने में व्यस्त थी। ऐसे में ग्रामीण ने समय का सदुपयोग किया और  खुद पास के पेड़ से जामुन  तोड़ने में लग गया । इसी दौरान अपने शावक के साथ पहुंची मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के परिजन ने बताया कि आसपास के लोगों से इस मामले की जानकारी हुई तब यहां वहां फोन करने के बाद एंबुलेंस से पीड़ित को करतला अस्पताल लाया गया। 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!