चांद में दाग है पर स्व. केशवलाल मेहता पर कोई दाग नहीं था – महतो

- Advertisement -
कोरबा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने किया स्व. केशवलाल मेहता क्रिकेट स्मृति प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोरबा – वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कोरबा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने किया, प्रतियोगिता में पहला मुकाबला एन टी पी सी कोरबा व सी एस ई बी ईस्ट के मध्य खेला गया, टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान कोरबा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने खिलाड़ियों को संबोधित करते बताया कि

चाँद में दाग है लेकिन केश्वभाई में कोई दाग नहीं था, यही वजह है कि आज भी उनके पत्रकारिता की स्मृति जेहन में बसी हुई है। उन्होंने कोरबा प्रेस क्लब के द्वारा लगातार 13 वे वर्ष किये जा रहे आयोजन की सराहना करते कहा कि वर्तमान परिवेश में खेलों का महत्व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है, यह आयोजन ऐसे ही खेल प्रतिभा को एक मुकाम देने का काम करता है जिसकी सराहना प्रदेश स्तर पर होती है। उन्होंने कहा कि हमारी सोच रही है कि कोरबा के निर्माण में जो भी लोग आते है उनका मनोबल बढ़ाना हमारा दायित्व है। उन्होंने बताया कि पुराने समय से ही पत्रकारों का काफी महत्व रहा है, पहले जिले के विकास की किसी भी कार्ययोजना को तैयार करने से पहले पत्रकारों से आवश्यक विमर्श किया जाता था, इसका सीधा मतलब है कि पत्रकारों का स्थान समाज मे काफी ऊपर है।

इससे पहले सांसद ने स्व. केशवलाल मेहता के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता की शरुवात की, स्वागत भाषण देते वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव ने कहा कि 13 वर्ष पहले तत्कालीन कलेक्टर गौरव द्वीवेदी की प्रेरणा से प्रारम्भ हुआ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता निरन्तर जारी है, आयोजन में प्रेस क्लब के पदाधिकारी समेत समस्त पत्रकार आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द् जायसवाल ने बताया कि 16 फरवरी से प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता का समापन 27 फरवरी को फाइनल मैच के समापन के साथ होगा, प्रतियोगिता में महापौर, प्रशासन, पुलिस, न्यायधीश, अधिवक्ता समेत 18 टीम अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। प्रतियोगिता के दौरान 21 फरवरी को रायपुर, बिलासपुर, भिलाई प्रेस क्लब की टीमें अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी। इस दौरान के समाजसेवी चंद्रमा सिंह राजपूत, सीएसईबी के वरिष्ठ कल्याण अधिकारी एस पी बारले, वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा, कोरबा प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव मनोज ठाकुर, सहसचिव पुरषोत्तम दुबे, कोषाधयक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारणी सदस्य विजय दुबे, धीरज दुबे, मोतीलाल नायक, नरेंद्र मेहता, दुर्गेश श्रीवास्तव, अविनाश प्रसाद, मनोज यादव, पवन तिवारी समेत काफी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

सीएसएबी कोरबा पूर्व ने एनटीपीसी को दी 29 रनों से शिकस्त

सी एस ई बी कोरबा पूर्व ने एनटीपीसी टीम ने 29 रनों के करारी शिकस्त दी है, 12 ओवरों के मैच में सीएसईबी कोरबा पूर्व ने पहले बल्लेबाजी करते 6 विकट के नुकसान पर 108 रन बना जीत के लिए एनटीपीसी को 109 रनों के लक्ष्य दिया, दिए लक्ष्य का पीछा करते मैदान । में उतरी एनटीपीसी की टीम ने बेहतर बल्लेबाजी करते 12 ओवरों में 8 विकट के नुकसान पर 79 रन ही बना सकी, इस तरह सीएसईबी कोरबा पूर्व की टीम 29 रनों से प्रतियोगिता का पहला मैच जीत गई। अब प्रतियोगिता का दूसरा मैच 17 फरवरी शनिवार को बालको व एस ई सी एल दीपका के बीच शाम 05.30 बजे खेला जाएगा, वहीं तीसरा मैच शाम 7 बजे न्यायाधीश व स्वास्थ्य विभाग की टीम के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!