- Advertisement -
कोरबा@M4S: बंगाल की खाड़ी से तट तक पहुंचने वाले चक्रवाती तूफान मैंडूस के असर से दक्षिणी राज्यों आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश शुरू हो गई। छत्तीसगढ़ में भी नमी आने लगी है। जिसका असर कोरबा में भी दिखा। सुबह से बादल छाए रहे। जिससे ठंड का अहसास होता रहा। उत्तर से आ रही ठंडी हवा और दक्षिण से आने वाली नमी के कारण बड़ा इलाका सुबह-शाम घने कोहरे की चपेट में रहा। नमी और हल्के बादलों से कई जगह दिन का तापमान भी कम हो गया। राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 27.5 डिग्री रहा। हल्की वर्षा भी हो सकती है। दिन का तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा। यानी दिन ठंडा रहेगा लेकिन रात में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।