कोरबा@M4S:कोरबा शहर हृद स्थल घंटा घर चौक व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है, आये दिन हो रहे धरना प्रदर्शन और हड़ताल से व्यापारी वर्ग खासा परेशान है,घंटा घर व्यवयासयिक परिसर के दुकानदारों के लिए धरना प्रदर्शन के दौरान पूरी दुकानदारी चौपट हो रही है, घंटाघर चौक के व्यापारियों ने कलेक्टर,एस डी एम,निगम आयुक्त,एस पी को लिखित शिकायत कर धरना प्रदर्शन के लिए स्थल को दूसरे जगह अनुमति देने की मांग की है, घंटाघर स्थित व्यावसायिक परिसर के व्यापारियों की माने तो परिसर में वाहनों के पार्किंग हेतु एक पार्किंग स्थल है, लेकिन पार्किंग स्थल में आए दिन विभिन्न संगठनों और बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बलपूर्वक शामियाना तान कर धरना प्रदर्शन किया जाता है,प्रदर्शनकारियों की वजह से पार्किंग स्थल में व्यवसायिक परिसर में आने वाले ग्राहकों पर वाहनों के लिए स्थल नहीं बचता है और वे यहां रुकने की बजाय दूसरे जगह चले जाते हैं जिससे घंटाघर स्थित व्यवसाइयों को भारी आर्थिक क्षति होती है, धरना प्रदर्शन हड़ताल में सम्मिलित होने वाले वालों की संख्या अधिक होती है वे अपने वाहनों को परिसर में बाकी बचे हुए स्थान पर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते है,धरना प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से सड़क हादसे की संभवना बानी रहती है,जबकि उन्हें मना करने पर कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा को हड़ताल की सूचना दिए जाने बाबत आवेदन की प्रति को दिखाकर यह बताया जाता है कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ली है इन्ही समस्याओ के सामने रखते हुए घंटाघर के व्यावसायिक के पार्किंग स्थल में धरना प्रदर्शन हड़ताल के लिए विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन करने से रोके और व्यवसाइयों की होने वाली भारी आर्थिक क्षति को होने से बचाते हुए धरना प्रदर्शन व हड़ताल दूसरे अन्य उचित स्थान का निर्धारण कर उस स्थान पर धरना प्रदर्शन हड़ताल की अनुमति दें।