ग्यारह रेलगाड़ियों से घर वापस आएँगे छतीसगढ़ के प्रवासी मज़दूर मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रयासों से श्रमिकों, विध्यार्थियो, संकट में फँसे और इलाज आदी की ज़रूरत वाले लोगों को मिलेगी सुविधा

- Advertisement -

कोरबा@m4s: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों अथवा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है। इन ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप्प में एप्लाई करना होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस एप्प का लिंक जारी कर दिया है।इन ट्रेनों से वापस छतीसगढ़ आने के लिए पंजीयन करने एप्प का लिंक http://rebrand.ly/z9k75qp है।इसके साथ ही cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx पर भी पंजीयन शुरू हो गया है।इन ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों अथवा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही वापस आने के लिए सफ़र की अनुमति होगी।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने अन्य प्रांतो में फँसे कोरबा के लोगों और कोरबा में रहने वाले उनके परिजनों से इस लिंकों पर क्लिक कर आन लाइन पंजीयन करने की अपील की है,जिससे कोरबा जिले के बाहर फंसे हुए श्रमिकों को वापस लाया जा सके।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 11 ट्रेनों को चरणबद्ध किया है उनमें पठानकोट पंजाब से चांपा के लिए एक ट्रेन, साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर के लिए दो ट्रेन, विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर के लिए एक ट्रेन, लखनऊ उत्तरप्रदेश से रायपुर के लिए तीन ट्रेन, लखनऊ से भाटापारा के लिए दो ट्रेन, मुजफ्फरपुर बिहार से रायपुर के लिए एक ट्रेन और दिल्ली से बिलासपुर के लिए एक ट्रेन को सम्भावित किया गया है
छत्तीसगढ़ से अन्य राज्य में जाने वाले श्रमिकों एवं अन्य व्यक्ति लिंक http:cglabour.nic.in/Covid19_Loginpage.aspx पर पंजीयन कर सकते है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने साथ हेल्प लाइन टेलिफ़ोन नम्बर भी जारी किए है । लोग 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-73986 नंबरों पर फ़ोन कर भी आने-जाने वालों की जानकारी दे सकते है ।
अन्य राज्यों में फँसे हुए तथा स्वयं के वाहन से छत्तीसगढ़ राज्य आवागमन के इच्छुक व्यक्ति CG COVID-19 E Pass एप्लीकेशन के माध्यम से भी नियमानुसार ई पास हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबलिंक https://rebrand.ly/z9k75qp से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। यदि CG COVID-19 E Pass एप्लीकेशन पहले से आपके मोबाइल में मौजूद है तो उसे अपडेट करना होगा। इसके अलावा वेबलिंक
http://epass.cgcovid19.in के माध्यम से भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर अंतरराज्यीय आवागमन के लिए ई पास हेतु आवेदन किया जा सकता है।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्थायी निवास के अतिरिक्त अन्य किसी राज्य में लॉकडाउन के कारण फँसे व्यक्ति, स्वयं के वाहन से आवागमन के इच्छुक होने तथा एप्लीकेशन की शर्तें स्वीकार होने पर इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में असत्य जानकारी देने पर आवेदक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!