गौ रक्षा मंच ने नेताजी चौक पर धरना देकर गौ हत्या से जुड़े सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के पाली ब्लॉक के नुनेरा गांव में पिछले दिनों सैकड़ों गायों की मौत हो गई थी इसके साथ ही क्रूरता पूर्वक इनके अंग भंग कर दिए गए और आसपास में ही दफना दिया गया । इस घटनाक्रम को लेकर किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई । गौ रक्षा मंच ने इस मामले को गौ तस्करी और हत्या बताते हुए प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह तस्करों और हत्यारों को लेकर ढिलाई बरत रहा है । ऐसे में उनके मनोबल बढ़ेंगे और दूसरे क्षेत्रों में गोवंश पर खतरा बढ़ेगा । गौ रक्षा मंच के द्वारा आयोजित धरना को अनेक सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ ।

धरना को सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र दुबे, पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, अशोक मोदी, किशोर बुटोलिया, नरेंद्र देवांगन, शैलेश पांडे, अजय विश्वकर्मा, डॉ विशाल उपाध्याय, मनोज पाराशर, अधिवक्ता राहुल चौधरी, उमेश सोनी, कैलाश नाहक व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया ।
उन्होंने भारत और दुनिया भर में गोवंश की उपस्थिति और सांस्कृतिक पारंपरिक आर्थिक व सामाजिक पक्षों को विशेष रुप से रेखांकित किया । उन्होंने बताया कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी गौ
वंश का अपना विशेष महत्व है,गाय के पंचगव्य की उपयोगिता सर्वविदित है। सरकार एक तरफ नरवा- गरवा- घुरवा- बाड़ी जैसी योजना चलाकर अपने इरादे बता रही हैं और इसके ठीक उल्टे कोरबा का सरकारी तंत्र सरकार की योजना पर पलीता लगाने में जुटा हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि नुनेरा में इतनी बड़ी संख्या में कहां से गायों को लाकर अवैध बाड़े में रखा गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई। यही नहीं उनके अंग भंग कर दिए गए । इस पूरे कारनामे में कई षड्यंत्र कारी कारी शामिल है जिन्हें अब तक संरक्षण दिया गया है, ऐसा जान पड़ता है । उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा क्या कारण है, जिसके चलते दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है, वह भी गौ हत्या जैसे गंभीर मामले में।

गौ रक्षा मंच के आव्हान पर जूटे वक्ताओं ने कहा की जिस प्रदेश में गोवंश संरक्षण के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहां गायों की हत्या अत्यंत शर्मनाक बात है और इस मामले को यूं ही नहीं जाने दिया जाएगा। नुनेरा में गायों की हत्या करने के मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सरकार को कठोर कदम उठाने होंगे अन्य स्थिति में *गौ रक्षा मंच* बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होगा।
धरना के पश्चात नेताजी चौक पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की और राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ग्रहण किया ।उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही ज्ञापन को संबंधित माध्यम के लिए भेज दिया जाएगा । धरना का संचालन मंच के आशीष गोयल ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक बंधुओं के साथ
हिन्दू क्रान्ति सेना, विश्व हिन्दू परिषद, भा.म.संघ,कनबेरी गौ शाला, विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, भाजपा, पतंजलियोग समिति, भारत जागृति मंच एवं अन्य गौभक्त , गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!