नई दिल्ली(एजेंसी):बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और डिजाइनर गौरी खान को बीडब्लयु फ्यूचर ऑफ डिजाइन एंड समिट अवार्ड्स 2019 में डिजाईन पर्सन ऑफ दि ईयर का खिताब से सम्मानित किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बी.डब्ल्यू फ्यूचर ऑफ़ डिज़ाइन समिट एंड अवार्ड्स 2019 में डिजाइनरों, आर्किटेक्ट्स, इनोवेटर्स और व्यवसायों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रोटोटाइप और तैयार डिज़ाइन को सम्मानित किया जाता है। इस बार श्रेणी में गौरी खान को सम्मानित किया गया है। वाइफ गौरी की इस उपलब्धि के बारें में सुनकर बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। लेकिन शाहरुख का यह ट्वीट इनता फनी और मजाकिया है कि लोग इसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
शाहरूख ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘वो कहते हैं कपड़े आदमी को नहीं बनाते…आदमी कपड़ों को बनाता है..लेकिन सच यह है कि जो कुछ भी आदमी को बनाता है वो औरत द्वारा बनाया जाता है। हालांकि बाजीगर वाली जीन्स मजेदार थी”। गौरी ने करियर की शुरूआत शाहरुख खान के फैशन डिजाइनर के रूप में की थी और बाजीगर फिल्म के लिए उनके कपड़े भी तैयार किए थे। शाहरुख के इस ट्वीट के फैंस खूब मजे ले रहे हैं और लगातार ट्वीट करते हुए बाजीगर फिल्म को याद कर रहे हैं। अब बात गौरी खान की करें तो आपको बता दें कि गौरी खान इंटीरियर डिज़ाइन से ले कर रिटेल आउटलेट, रेस्तरां, स्पा और टर्नकी प्रोजेक्ट्स जैसे कमर्शल स्पेस में भी अपने डिज़ाइन का जादू बिखेर चुकी है। इसके अलावा गौरी खान डिज़ाइन्स प्रोडक्ट डिज़ाइन, ब्रांडिंग, एंडोर्समेंट्स में भी शामिल है, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों के साथ काम करना और स्थानीय कारीगरों के साथ सहयोग करने के साथ-साथ वह पूरे देश में कई परियोजनाओं को अंजाम देने में कामयाब रही है। 2019 में ‘डिजाइन पर्सन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित होने के बाद गौरी खान ने कहा कि एक प्रोजेक्ट को पूरा करना और अपने डिजाइन को साकार होते हुए देखनाष अपने क्लाइंट के चेहरों की मुस्कुराहट, मुझे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करती है। जो लोग एक नयी शुरुआत करने जा रहे है उनको मेरा संदेश है कि ‘यदि आप फोकस्ड हैं, और आप जो करते हैं, उसके बारे में जुनूनी हैं, तो आप यक़ीनन एक विजेता होंगे। आप एक अचीवर होंगे’।
गौरी ने जीता ‘डिजाइन पर्सन ऑफ द ईयर’ अवार्ड, खुश हुए शाहरुख खान ने कुछ ऐसे लिए वाइफ के मजे तो यूजर्स भी कहने लगे ये बात
- Advertisement -