कोरबा@M4S:दीपका गौरव पथ सुधार व भारी वाहनों के परिचालन बंद की मांग को लेकर छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के बैनर तले सोमवार को दीपका के पेट्रोल पंप के पास चक्काजाम किया गया। सुबह 7 बजे से ही दीपका गौरव पथ रोड पर कोयला गाडिय़ों का आवागमन बंद करा दिया गया है। महाबंद आंदोलन को सफल बनाने छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना, संगठन के पदाधिकारियों व सेनानियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन की शुरुआत की गई।
आन्दोलनकरियों का कहना है कि गौरव पथ मार्ग का निर्माण यहां की आम जनता की सुविधाओं को देखते हुए कराया गया , लेकिन दीपका के कुछ स्वार्थी लोंगो के द्वारा आम जनमानस के विनाश को ही विकास बताते हुए कोयला लोड गाडिय़ों के परिचालन पर सहमति देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सालों पूर्व जिला प्रशासन के आदेश व निर्देशों से एसईसीएल के द्वारा विजयनगर सीटीआई ऑफिस के पास बाईपास मार्ग का निर्माण कराया गया क्योंकि गौरव पथ मार्ग पर कई घटना दुर्घटना हुई। कोयला गाडिय़ों से उडऩे वाली धूल डस्ट और आए दिन स्कूली बच्चों के लिए खतरा बनी रहती है ।इस पर तत्काल एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासन कोयला गाडिय़ों को बाईपास मार्ग में परिवर्तन कर त्वरित निराकरण किया जाना चाहिए।
गौरव पथ पर भारी वाहनों के परिचालन पर पाबंदी की मांग को लेकर चक्काजाम
- Advertisement -