- Advertisement -
कोरबा@M4S: कलेक्टर संजीव झा ने सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। आयोजित समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी, वर्मीकंपोस्ट निर्माण एवं वर्मी टांका निर्माण आदि की समीक्षा की।
इस दौरान जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के तनेरा गोठान में खरीदे गए गोबर की तुलना में वर्मी कंपोस्ट का निर्माण नहीं होने की जानकारी पर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने वर्मी कंपोस्ट निर्माण में लापरवाही बरतने एवं गोठान में पर्याप्त संख्या में वर्मी टांका निर्माण नही होने पर जनपद सीईओ आर एस मिर्झा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने गौठानो के लिए पैरा दान को लेकर समीक्षा की और जनपद स्तर पर इस कार्य के प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्रों में 100 क्विंटल से अधिक धान का विक्रय करने वाले किसानों को स्वेच्छा पैरा दान के लिए सहमति पत्र भराया जाए। पैरा दान के प्रति किसानों में जागरूकता लाने के लिए जिला पंचायत और जनपद स्तर पर प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाए। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में प्रत्येक गौठानो में पैरादान, पैरा संग्रहण और उसे सुव्यवस्थित ढंग से रखने के लिए मॉनिटरिंग करें।