गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान 2021: 11 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

- Advertisement -

कोरबा @M4S:गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान वर्ष 2021 के लिए प्रविष्टियां 11 अक्टूबर तक आमंत्रित की गई है। यह सम्मान सामाजिक चेतना जागृत करने और अनुसूचित जाति के उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित किए गए इस सम्मान में 2 लाख रूपए की नगद राशि, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है। गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान के लिए प्रविष्टियां समाज सेवी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा बंद लिफाफे में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन अवधि में सचिव छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग, साक्षरता चौक पुलिस मुख्यालय सिविल लाईन रायपुर में जमा कराई जा सकती है। इस सम्मान की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर ली जा सकती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!