गीता देवी मेमोरियल अस्पताल के संचालकों पर एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोसाबाड़ी में संचालित गीता देवी मेमोरियल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती महिला मरीज की मौत के मामले में संचालक द्वय के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
बालको थानांतर्गत अंबेडकर चौक निवासी कलश टंडन (35 वर्ष) को पेट दर्द व पतला दस्त की शिकायत होने पर बालको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन उपचार के बाद चिकित्सक ने अपेंडिक्स होना बताकर आगे उपचार के लिए गीता देवी मेमोरियल अस्पताल रेफर  कर दिया। यहां 21 अगस्त को मरीज की मौत हो गई। मृतका की मां सुदामा बाई ने उपचार में लापरवाही बरतते हुए मौत के घाट उतार देने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन की शिकायत शासन प्रशासन से की थी। मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। जांच दल के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन में डॉक्टर एवं प्रबंधन द्वारा लापरवाहीपूर्वक उपचार करने से मृत्यु होना लेख किया गया। इस आधार पर अस्पताल संचालक द्वय डॉ. संध्या कश्यप एवं डॉ. बृजलाल कवाची के विरूद्ध धारा 304 अ, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!