कोरबा@M4S: मौसम खराब होते ही वनांचल के श्यांग क्षेत्र में गाज चपेट से दो ग्रामीण की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही श्यांग पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की है।
श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिर्रा में रविवार की सुुबह लगभग 10:30 बजे खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों को ऊपर आकाशीय बिजली गिर जाने से मौके पर ही दोनों ग्रामीणों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि दोनों ग्रामीण खेत पर काम करने गए हुए थे इस बीच अचानक मौसम बदलने पर पेड़ के नीचे खड़े हुए थे । इसी बीच तेज आंधी तूफान शुरू हो गया और आकाशीय बिजली चमकने लगी । जिस पेड़ के नीचे दोनों खड़े हुए थे उसके ऊपर गाज गिर गई। जिसकी चपेट में आकर दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए। घटना में उनकी मौत हो गई। आसपास काम कर रहे लोगों ने उनकी लाशें देखी तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
छाए रहे बादल, गिरा तापमान
रविवार की सुबह से ही बदली छायी रही। धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। तापमान का पारा भी 40 डिग्री के ऊपर से नीचे आकर 39 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम पारा भी 20 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार बना हुआ है। शनिवार की शाम भी तेज हवाएं चलने के साथ कई इलााकों में बूंदाबांदी भी हुई थी। बताया जा रहा है कि इस वजह से फिजा में ठंडक घुली है। रविवार की सुबह वनाचंल क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी हुई।
बिजली की डिमांड भी कम
मौसम में आए परिवर्तन और लॉकडाउन के कारण एक बार फिर बिजली की डिमांड काफी कम हो गई है। अप्रैल में जहां बिजली की मांग 44 सौ मेगावाट के पार पहुंच रही थी। वहीं रविवार को डिमांड पिकलोड अर्वर में 3487 मेगावाट बनी रही। मौसम बदलाव के कारण गर्मी का अहसास कम हो रहा है। वहीं लॉकडाउन के कारण बिजली की मांग भी घटी है।
क़ुदरत का कहर:गाज की चपेट में आकर दो ग्रामीणों की मौत
- Advertisement -