गरीब-किसान और युवा बेरोजगारों को छला : डॉ. महंत

- Advertisement -

💥चला-चली की बेला में डॉ. रमन का चुनावी बजट
💥कर्ज और भ्रष्टाचार में डूबी सरकार ने नहीं बताया पैसा आयेगा कहां से?

कोरबा@M4S:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास महंत ने रमन सरकार के चुनावी बजट पर कहा है कि गरीब किसान और युवा बेरोजगारों के साथ-साथ शिक्षाकर्मियों को पूरी तरह निराश और छले जाने वाला आखरी बजट प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पेश किया है। प्रस्तुत बजट चला-चली की बेला में जल्दबाजी में तैयार किया गया चुनावी बजट है। मुख्यमंत्री ने बजट में  योजनाओं पर जो भारी-भरकम राशि खर्च करना बताया है, वह जनता के लाभ के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों को कमाई का जरिया देने वाला बजट है। जनता को लुभावने सपने दिखाए हैं। सरकार ने शिक्षाकर्मियों को पूरी तरह निराश किया है। गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं मिली है। बेरोजगारों को नौकरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं। वेतन बढ़ाने के साथ कई लंबी-चौड़ी घोषणाएं तो की गई हैं लेकिन भ्रष्टाचार के कारण कर्ज और ओव्हर ड्रॉप में डूबी सरकार ने यह नहीं बताया है कि इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आएगा। नक्सली क्षेत्र के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। शराबबंदी की बातें भी हवा-हवाई हुई हैं। पिछले बजट की योजनाएं भी अधूरी हैं जिनका क्रियान्वयन आज तक नहीं हो सका है। इन योजनाओं को प्रारंभ व क्रियान्वित कराने के लिए कोई ठोस प्रयास इस बजट में होता नहीं दिखता।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!