गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह गरिमामय, हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाने अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

- Advertisement -

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी होंगे पुरस्कृत
कोरबा@M4S:कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक़ ने गत दिवस कलेक्टेªट सभाकक्ष में 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी संबंधी बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस को शासकीय कार्यालयों व मुख्य समारोह में राष्ट्र ध्वज संहिता का पालन करते हुए पूरी गरिमा और सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन फुटबाल ग्राउंड सीएसईबी कोरबा में 9 बजे से प्रारंभ किया जायेगा, जिसमें ध्वजारोहण,राष्ट्रगान, परेड, पी टी प्रदर्शन, सास्ंकृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय मनाये जाने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपते हुए कलेक्टर ने अपने दायित्वों का सामयिक निर्वहन करने के निर्देश दिए। परेड के प्रभारी पुलिस अधीक्षक होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में फिल्मी गाने वर्जित होंगे। समारोह में विभागीय झांकियों के अतिरिक्त औद्योगिक प्रतिष्ठानों की झांकिया भी प्रदर्शित होंगी। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किये जायेंगे,इस हेतु विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय के ऐसे कर्मचारियों जिनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया हो, के नाम बायोडाटा के साथ 16 जनवरी तक स्टेनो टू अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कोरबा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। समारोह स्थल पर चिकित्सा सेवा,एंबुलेंस की व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, पी.टी. आदि का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे फुटबाल ग्राउंड सीएसईबी में होगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत क्रिकेट मैच सीएसईबी खेल मैदान में दोपहर तीन बजे प्रशासन इलेवन एवं नागरिक इलेवन के बीच आयोजित किया जायेगा, इसके लिये खेल मैदान तथा अन्य आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
बैठक में डीएफओ कोरबा एस.वेंकटाचलम, अपर कलेक्टर एस एन नैरोजी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बी आर बंजारे, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!