गणतंत्र दिवस पर गृहमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

- Advertisement -

महासमुंद@M4S:74 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में पूरे गरिमामय तरीक़े से मनाया जाएगा। समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी।

गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राज्य शासन ने गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में होने वाले समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।

समारोह में विभिन्न विभागों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी।स्कूली बच्चे समारोह का हिस्सा नहीं होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होंगे। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरततें हुए मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!