खाद की कालाबाजारी और अवैध भण्डारण पर एसएडीओ पर होगी कार्रवाई, तेज करे निरीक्षण खाद की कमी से किसान ना हो परेशान, कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिए निर्देश कलेक्टर ने वीवैक्स मीटिंग टुल से समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में की समीक्षा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कलेक्टर श किरण कौशल ने आज समय सीमा साप्ताहिक बैठक में वीवैक्स मीटिंग टुल के माध्यम से जिले में बोनी, खाद-बीज वितरण और किसानों को फसल के जरूरी उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होने कुछ क्षेत्रों में किसानो को धान की फसल में उपयोग के लिए उर्वरक नहीं मिलने और उर्वरक की कमी की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को सघन माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सख्त निर्देश दिए कि खाद की कालाबाजारी, अवैध रूप से खाद का भण्डारण कर उपलब्धता में कमी के प्रकरणों पर संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होने सभी विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों और निजी कृषि केंद्रो का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने राजस्व अधिकारियों को भी टीम बनाकर ऐसे सभी केंद्रो और समितियों का औचक निरीक्षण करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया भी मौजूद रहीं।
कलेक्टर किरण कौशल ने बैठक में खाद-बीज भंडारण, उठाव संबंधित जानकारी उपसंचालक कृषि से ली और कहा कि किसानों तक खाद-बीज की आपूर्ति लगातार बनी रहे। कलेक्टर ने जोर दिया कि खाद-बीज की उपलब्धता, वर्षा की स्थिति, बोनी की स्थिति पर गहन नजर बनाए रखें। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के डाटा सुधार की भी समीक्षा की। उन्होने एक सप्ताह में बचे हुए सभी किसानों के डाटा त्रुटि को ठीक करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!