कोरबा में एस ई सी एल की गेवरा खदान में बेखौफ डीजल चोरों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,डीजल चोर गिरोह कैसे संगठित रूप से खदान के अंदर बेख़ौफ़ डीजल चोरी कर रहे,कोरबा की कोल माइंस में सी आई एस एफ के जवानों को पिकअप से कुचलने की कोशिश की, कोल माइंस में कोयला चोरी का वायरल वीडियो अभी चर्चा में है।
वहीं, अब सोशल मीडिया में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, एस ई सी एल की गेवरा खदान में बेखौफ डीजल चोरों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरलवायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, जिसमें डीजल चोर बदमाश पिकअप रिवर्स कर सी आई एस ऍफ़ के जवानों को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान जवान जान बचाने भागते नजर आ रहे हैं। यहां कोयला खदानों में डीजल चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय हैं।गेवरा, कुसमुंडा सहित अन्य कोयला खदानों में एस ई सी एल के बड़े वाहनों से डीजल चोरी का अवैध धंधा पिछले लंबे समय से चल रहा है। ये इतने बेखौफ हैं कि इन्हें रोकने वाले सी आई एस एफ के जवानों पर हमले के मामले आए दिन सामने आते हैं। बदमाशों का गैंग यहां कट्टे की नोक पर डीजल चोरी करता है। रोज लाखों के डीजल चोरी के मामले में गैंगवार, गोलीबारी भी हो चुकी है। इनकी खुलेआम गुंडागर्दी की शिकायतें लगातार सबूत के साथ मिलते रही है। इसमें पिकअप सवार बदमाशों को रोकने पर सी आई एस एफ के जवानों को गाली दी जा रही है। इसके बाद पिकअप रिवर्स कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।दरअसल, खदान एरिया में ड्यूटी पर सी आई एस एफ के जवान तैनात निहत्थे थे। उन्होंने पिकअप को रोकने की कोशिश की, तब बदमाश बिना रूके तेजी से आगे बढ़ने लगे। इस दौरान जवानों ने उन्हें रोकने के लिए पिकअप पर पत्थर चलाए। फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी। आगे जाने के बाद बदमाश पिकअप को रिवर्स करते जवानों के नजदीक आ गए और उन्हें गाली देने लगे। इस दौरान उन्होंने जवानों पर पिकअप चढ़ाने की कोशिश की। जवान दौड़कर मिट्टी के टीले में चढ़कर अपनी जान बचाई,इधर श्रमिक संगठन एस ई सी एल और सी आई एस एफ पर डीजल कोयला चोरी रोकने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए आरोप लगा रहे है,
खदान में बेखौफ डीजल चोरों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
- Advertisement -