कोरबा@M4S:कोरोना संक्रामण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है,लॉक डाउन के बीच कोरबा में संचालित एस ई सी एल की बल्गी खदान पर सुरक्षा गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डंडा से मार कि हत्या कर दी मृतक का नाम जय पाल सिंह कंवर जो अपनी रात्रि पाली में ड्यूटी कर रहा था,बताया जा रहा है एक ड्राइवर ने देर रात को देखा तत्काल इसकी सूचना कांटा बाबू को दी,डायल 112 टीम और बाकीमोगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है,बताया जा रहा है की मृतक जय पाल सिहं कंवर हर दिन की तरह कल रात्रि पाली में अपने गृह ग्राम गंगा नगर घाटमुडा से बलगी खदान पहुचा जहॉ पर मृतक कि ड्यूटी बलगी खदान के बेरियर लगी थी,एक तरफ पुरे देश में लाक डाउन होने के कारण पुलिस शांति व्यवस्था पर लगी हुई,दर्री सी एस पी खोमन लाल सिन्हा, डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है,शव का पंचनामा कर पी एम के लिए अस्पताल भेज दिया है,