कोरबा@M4S: डाइट में क्रियात्मक अनुसंधान का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के पांचों विकासखंड से शिक्षक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। इन शिक्षकों के द्वारा एफ एल एन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मेंं आने वाली समस्या का निराकरण किया जाएगा। क्रियात्मक अनुसंधान चरणबद्ध तरीके से की जाने वाली एक वैज्ञानिक विधि है। सर्वप्रथम शिक्षकों के द्वारा पाठ्यक्रम एवं पाठ्यचर्या के अंतर्गत आने वाली किसी एक समस्या का चुनाव किया जाएगा। पूर्व जांच के द्वारा कक्षा के बच्चों का न्यादर्श चयन किया जाएगा। चयनित बच्चों के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। विभिन्न प्रविधि गतिविधि टीएलएम के द्वारा बच्चों में आने वाली समस्या क्षेत्र को कम किया जाएगा। क्रियात्मक अनुसंधान कार्यशाला डाइट प्राचार्य राम हरि सराफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा रानी जाटवर, श्रीमती गुलशन कुमार, श्रीमती पदमा प्रधान, पीसी पटेल, श्रीमती जसप्रीत फ्लोरा ने डाइट के व्याख्याताओं को धन्यवाद देते हुए इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।