भुविस्थापित और किसानों के मांगो को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी
कोरबा@M4S:उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति कोयला खदान एवं अन्य औद्योगिक संस्थानों की वजह से जमीन खोने वाले किसानों के साथ ही जिला खनिज न्यास संस्थान के दायरे में आनेवाले क्षेत्र में भू विस्थापितों की मुआवजा रोजगार और पुनर्वास के साथ-साथ ग्रामीण समस्याओं और किसानों के अधिकार की मांग पर आंदोलन के विस्तार को संबल प्रदान करने के लिए सरपंच पार्षद सहित अन्य ग्रामीण किसानों को आंदोलन का हिस्सा बनाने के लिए अपना प्रयास तेज कर दिया है इसी कड़ी में आसन्न चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच एवं नगरी निकाय के पार्षदों का स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा इस संबंध में भू विस्थापित किसान संगठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने बताया है कि 16 फरवरी को ग्राम रलिया में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें एसईसीएल गेवरा दीपका कुसमुंडा और कोरबा परियोजना के अंतर्गत प्रभावित ग्राम एवं वार्ड के 100 सरपंच एवं पार्षदों का स्वागत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन श्री प्रभाकर सिंह चंदेल छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला सार्थक समाज सेवी संस्था के लक्ष्मी चौहान किसान सभा के सुखरंजन नंदी सहित अनेक संघर्ष से जुड़े हस्तियां भी शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में भुविस्थापित- किसान सम्मेलन एवं विशाल जन सभा किया जाएगा और बड़ा आंदोलन की घोषणा की जायेगी । कार्यक्रम की सफलता के लिए संगठन के प्रबंध कारिणी एवं कोर कमेटी के सदस्यों श्यामू जायसवाल डीके मिश्रा विजय पाल सिंह रुद्र दास महंत बृजेश श्रीवास रमेश राठौर घासीराम कामरो प्रकाश कोर्राम संतोष राठौर नरेंद्र राठौर आदि के नेतृत्व में स्वागत समिति के सदस्य गण योगदान दे रहे हैं।