कोसाबाड़ी भाजपा मंडल ने स्वच्छता मित्रो का सम्मान किया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की प्रमुख श्रीमती उषा नांबियार जी के द्वारा वार्ड नंबर 24 महाराणा प्रताप नगर के दशहरा मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कोसाबाड़ी जोन के अंतर्गत आने वाले वार्ड 25, 24, 15, 12 एवं 10 के डोर टू डोर कचरा संग्रह करने वाले 56 स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया। यह ऐसे लोग हैं जो साल के 365 दिन ठंडी गर्मी बरसात हर मौसम में एवं कोरोना संक्रमण कि इस आपात स्थिति में भी घर घर से बिना डरे कचरा संग्रह करते हैं। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपक जला कर किया गया। इसके पश्चात गलवान घाटी में शहीद हमारे 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके पश्चात कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथि नगर पालिक निगम के नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल , पार्षद शैलेन्द्र सिंह (पप्पी ), मंडल अध्यक्ष अजय विश्कर्मा , पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव के द्वारा सभी 56 स्वच्छता मित्रों को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, सैनिटाइजर, मास्क एवं 2 से 3 किलो आटा प्रदान किया गया। उन पर फूलों की वर्षा की गई। भविष्य में डॉक्टर, कंपाउंडर एवं ड्राइवर जो कि कोरोना संक्रमण की सेवा में लगे हुए हैं, उनका भी सम्मान करने की योजना है। पूर्व में 40 पुलिसकर्मियों का सम्मान चांदी का सिक्का देकर किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख रूप से सहयोग रहा– श्री दिव्यानंद अग्रवाल जी का जिन्होंने सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराया, गरिमा मेडिकल स्टोर जिन्होंने मास्क उपलब्ध कराया, सोनू मेडिकल स्टोर जिन्होंने सैनिटाइजर उपलब्ध कराया, बेगराज आटा के संचालक श्री डालचंद अग्रवाल जी जिन्होंने भरपूर मात्रा में आटा उपलब्ध कराया।कार्यक्रम के मुख्य सहयोगीश्री सीएस राजेश नांबियार जी, पालिक निगम कोरबा के सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री सुनील वर्मा जी, श्री धर्मपाल सोलंकी जी, श्री महेंद्र सिंह जी, श्री धर्मेंद्र शाह जी, श्री लक्ष्मण श्रीवास वकील जी, श्री गुन्नू राउत जी, श्री दिनेश बत्रा जी, रज्जी कुरियन जी, श्री दुबे जी, श्री नंदू जसूजा जी, श्री योगेश शर्मा जी, श्री जेपी हलवाई जी मंचस्थ रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!