कोसाबाड़ी मंडल ने दी श्रद्धांजलि लाल बहादुर शास्त्री को

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:देश के स्वतंत्रता संग्राम के सहभागी व द्वितीय प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्य से आम जनों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले नेता लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया गया जिसमे पूर्व महापौर व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री जोगेश लांबा , महिला मोर्चा प्रदेश कार्यक्रणी सदस्या श्रीमती मंजू सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के साथ राम त्रिपाठी,पार्षद अजय गौड़,पार्षद सुकंदी यादव,लक्ष्मण श्रीवास,श्रीमती तृप्ति सरकार,चंदन सिंह,रितेश कुमार साहू,शिव चंदेल,बलदेव दीवान,प्रवीण रैदास, हरेराम साहू,धर्मपाल सोलंकी,संजीव शर्मा,स्वाति कश्यप,पुष्पकला साहू रमेश शर्मा,अजय जांगड़े उपस्तीथ रहे ।

हमेशा की तरह ही कांग्रेस शासित नगर निगम के द्वारा महपुरुषो का अपमान जारी रहा । आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा को पानी से धोकर साफ किया परिसर में स्वच्छता की । कोरबा के महापौर को सभी महापुरुषों को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए,उनके प्रतीक चिन्हों का सम्मान करना चाहिए लेकिन इसके विपरित कार्य किया जाता रहा है जिसकी कई बार आलोचना भी की गई है

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!