कोल इंडिया के चेयरमैन आईएएस प्रमोद कुमार अग्रवाल ने गेवरा ,दीपका कुसमुंडा ,खदानों का किया निरीक्षण

- Advertisement -

कोयला उत्पादन-डिस्पैच कोविड प्रोटॉकॉल का पालन के साथ बढ़ाने पर दिया ज़ोर

जीएम स्तर के अधिकारियों से की 1-2-1 चर्चा

मीडिया और स्थानीय जनप्रतिनिधि से बनाई दूरी

रिपोर्ट:राजेश साहू
कोरबा@M4S:कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल आईएएस गुरुवार को एशिया के सबसे बड़े खुली कोयला खदान गेवरा का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मेगा प्रोजेक्ट दीपका एवं कुसमुंडा का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जिस खदान का निरीक्षण किया उस खदान के एरिया जीएम एवं जीएम माइनिंग से वन टू वन चर्चा कर कामकाज की समीक्षा की । गेवरा और कुसमुंडा खदान का निरीक्षण किया, दोपहर को गेवरा हाउस में भोजन किया, इस बीच अंचल के तमाम जनप्रतिनिधि एवं नेताओं ने उनसे मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं एवं आवश्यकताओं को अवगत कराने के लिए ज्ञापन लेकर भटकते रहे लेकिन कोल इंडिया के चेयरमैन ने किसी भी जनप्रतिनिधि या नेता को अपने नजदीक फटकने नहीं दिया ।काफी मशक्कत के बाद इन नेताओं ने उल्टे पांव ,दबे पांव धीरे से अपने-अपने मुकाम की ओर प्रस्थान कर लिए । कोल इंडिया के चेयरमैन आईएस प्रमोद अग्रवाल का यह पहला प्रवास था और इस प्रवास से कोयले के उत्पादन एवं यहां के विभागीय कार्यों पर कितना प्रभाव पड़ता है और कितना लाभ होता है। यह महत्वपूर्ण है इस कोरोना काल में चेयरमैन का यह प्रवास काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।विभागीय सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार फिजूलखर्ची पर रोक लगाने एवं कोयला उत्पादन को आवश्यकता के अनुरूप बढ़ाने एवं दिए गए टारगेट को पूरा करने का निर्देश दिया है। इन सबके बाद चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल बिलासपुर एसईसीएल हेड क्वार्टर के लिए प्रस्थान कर गए हैं। स्थानीय अधिकारी राहत की सांस लेते हुए चेयरमैन के इस दौरे को सफल मान रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!