कोर्स पिछड़ा, 70 फीसदी सिलेबस करना होगा हल अद्र्धवार्षिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में टेंशन

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की अद्र्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर में शुरू होने वाली है। लेकिन अभी अधिकांश स्कूलों में कोर्स पिछड़ा हुआ है। विभाग द्वारा 70 प्रतिशत कोर्स का प्रश्न पूछने की तैयारी चल रही है। कोर्स से पिछडऩे के चलते छात्रों के सामने संकट पैदा हो सकता है। इससे परीक्षा परिणाम पर प्रभाव पड़ सकता है।

 


दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इस साल जमीनी स्तर पर कोर्स काफी पिछड़ा हुआ है। दिसंबर माह में परीक्षा लेने का आदेश है। इस वजह से शिक्षक और छात्रों के लिए परेशानी बढ़ गई है। इतने कम समय में शिक्षक कैसे कोर्स पूरा कराएंगे और छात्र कैसे तैयारी कर पाएंगे। शिक्षा मंडल ने पहले से ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा था कि दिसंबर के पहले सप्ताह से यानी नवंबर के अंत तक कोर्स पूरा कर लें। इससे की छात्र भी परीक्षा के लिए तैयार हो सके।लेकिन बीच में शिक्षकों का कलम बंद हड़ताल के चलते एक सप्ताह तक स्कूलों में पढ़ाई ठप थी। इसके अलावा कई सारी सरकारी छुट्टियां भी पड़ी है। ऐसे में स्कूलों में 50 प्रतिशत कोर्स ही पूरा हो पाया है। अभी लक्ष्य के 20 प्रतिशत कोर्स पिछड़ा हुआ है। दिसंबर माह की शुरुवात हो चुकी है। कोर्स तो पूरा हो सकता है। लेकिन बच्चों का तैयारी कर पाना संभव नहीं है। इसका असर छात्रों पर ही पड़ेगा।जिले के कई स्कूलों में दसवी-बारहवी कक्षा के कोर्स सिर्फ 40 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। जबकि 60-70 प्रतिशत कोर्स का पूरा होना अनिवार्य है। वहीं कोर्स पूरा करवाने के लिए शिक्षकों पर दबाव बढ़ गया है। कोर्स पूरा करवाने के चक्कर में सतही तौर पर पढ़ाया जा रहा है। सत्र की शुरुआत में शिक्षकों की हड़ताल के चलते पढ़ाई प्रभावित हुई है।

जनवरी में होगी प्रायोगिक परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की प्रायोगिक परीक्षा की तारीखें पहले ही तय कर दी गई हैं। छात्र प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी में भी जुटे हैं। प्रायोगिक परीक्षा 10 से 31 जनवरी तक संबंधित स्कूलों में होगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से सीजी बोर्ड एग्जाम 10वीं का टाइम टेबल 2023 डाउनलोड कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैंं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!