मृत आत्मा को दी श्रद्धांजलि,परिजनों को बंधाया ढाढस, अन्य लोगों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली
कोरबा@M4S:कलेक्टर किरण कौशल आज पाली नगर पंचायत क्षेत्र के प्रवास के दौरान मेनरोड स्थित पूजा किराना स्टोर के संचालक स्वर्गीय श्री अवधराम जायसवाल के घर पहुंची। स्वर्गीय श्री जायसवाल की कोरोना संक्रमण के कारण बिलासपुर के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान असमय आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर किरण कौशल ने आज स्वर्गीय अवधराम जायसवाल के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। कलेक्टर ने पूरे जिला प्रशासन की ओर से स्वर्गीय श्री जायसवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। श्रीमती कौशल ने शोकाकुल परिवार को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय, एसडीएम श्री अरूण खलखों, जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश क्रिसपोट्टा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने स्वर्गीय श्री जायसवाल की दोनों बेटियों और अन्य परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। स्वर्गीय श्री जायसवाल की बड़ी बेटी ने बताया कि उनके पिता हाई बीपी और मधुमेह के मरीज थे। शुरू में उन्हें हल्की खांसी थी। जिस पर सावधानी बरतते हुए कोरोना का एंटीजन टेस्ट कराया गया था और रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद भी पिता की खांसी बढ़ जाने और तबियत थोड़ी गंभीर हो जाने पर दूसरी बार टेस्ट कराया गया। तब रिपोर्ट पाजिटिव आई। स्वर्गीय जायसवाल की बेटी ने बताया कि अस्पताल से कोरोना के ईलाज के लिए दवाईयां भी दी गई थी और उनके पिता ने दवाई खाना शुरू भी कर दिया था। परंतु तबियत अचानक बिगड़ जाने के कारण उन्हें बिलासपुर के निजी अस्पताल में 22 अपे्रल को भर्ती कराया गया था, जहां तबियत और गंभीर हो जाने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर ईलाज किया जा रहा था परंतु अस्पताल में ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। श्रीमती कौशल ने स्वर्गीय श्री जायसवाल परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली और आक्सीजन लेवल के बारे में पूछा। कलेक्टर ने परिवार के सभी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट और स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रोफाइलेक्सिस दवाएं भी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी परिजनों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए।
कोरोना से मौत: कलेक्टर ने स्वर्गीय अवधराम के घर पहुंच परिजनों से प्रकट की संवेदना
- Advertisement -