कोरोना से निपटने गांव के गरीब और किसानों को फोन लगाकर सुविधाओं ली जानकारी मुख्यमंत्री ने कोरोना से लड़ाई में दिया संबल, कहा संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान जनता की नब्ज जानने फोन पर लोगों से की बातचीत

- Advertisement -

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना से निपटने बेहतर रणनीति तैयार कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान भी जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए देर रात तक काम कर रहे हैं। आज सुबह मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने जनता से सीधे संवाद कर उनका हाल जाना और फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसान, मजदूर, नर्स, सफाईकर्मी, सब्जी दुकानदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला सरपंच से फ़ोन पर बात कर दिक्कतों के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने लॉक डाउन के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़कर इस महामारी से लड़ाई में संबल प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने रायपुर जिले के गोगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम पूनम वर्मा से अस्पताल की व्यवस्था और बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी ली। पूनम वर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुखिया से चर्चा कर और उनकी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति भावना को जानकर वह अब और अधिक काम करने के लिए प्रोत्साहित हुई हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में लॉक डाउन की वजह से फंसे पश्चिम बंगाल के श्रमिक श्री युसुफ खान से सुविधाओं की जानकारी ली। यूसुफ खान ने बताया कि उन्हें खाने, पीने, रहने की कोई समस्या नहीं है, यहां जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा व्यवस्था की गई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने गांव जाने की इच्छा जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस के कारण लाॅक डाउन बहाल होने के बाद तत्काल भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
भुपेश बघेल ने भिलाई के पंचर सुधारने वाले अशोक कटाने से भी कुशल-क्षेम पूछा। उन्होंने सरकार द्वारा उठाये गए कदम का लाभ किस तरह मिल रहा है, इसकी जानकारी ली।
अशोक ने बताया कि प्रशासन द्वारा एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। अशोक ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा, जब प्रदेश के मुखिया का फोन आया। इससे बहुत संबल मिला है।
भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ियों के बच्चों का हाल चाल जानने के लिए दंतेवाड़ा जिले की कार्यकर्ता श्रीमती शीला देवी से जानकारी ली। शीला ने बताया कि वे घर-घर जाकर बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की और कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दें।
मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले की ग्राम पंचायत जूजगु की महिला सरपंच कुंती बनवासी से फोन पर पूछा कि उनकी ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलना शुरू हुआ है या नहीं। श्रीमती कुंती ने बताया कि दो माह के राशन का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि राशन पहुंचाते समय यह भी ध्यान रखें कि ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो।
मुख्यमंत्री ने सरपंच से यह ध्यान रखने के लिए कहा कि गांव में कोई भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह जनता के साथ है और हर संभव मदद करेगी।
जांजगीर-चांपा के किसान निखिल थवाईत से बात कर खेती किसानी के साथ गांव का हाल जाना। निखिल ने बताया कि ग्राम पंचायत से राशन मिल रहा है। जरूरतमंद लोगों को सहायता भी मिल रही है। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर खेतों में काम करें। उन्होंने कहा कि इस समय थोड़ा संयम बनाकर रखें। सरकार आपके साथ है, पूरी मदद करेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!