नई दिल्ली(एजेंसी):कोरोना वायरस का संकट हर दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते एक बार फिर से कई जगहों पर लॉकडाउन की स्थिति आ गई है। इस महामारी का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। इसी बीच सलमान खान ने मुंबई में फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद के लिए सामने आये हैं। भाई जान ने साल 2020 की तरह एक बार फिर से जरुरतमंद लोगों को फूड किट बांटने का जिम्मा उठाया है। उन्होंने इस कार्य के लिए अभियान शुरू किया है।
सलमान खान के मदद की जानकारी को युवा सेना के नेता राहुल कनाल ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में सलमान के इस नेक काम के लिए उनकी तारीफ भी किया है। साथ ही साथ राहुल ने कई ऐसे फोटो शेयर किया है जिसमें पुलिस कर्मी के साथ वर्कर्स फूड पैकेट बांटते हुए नजर आ रहे हैं।
Thank you @BeingSalmanKhan ji @Iamrahulkanal ji @IMumbaiFoundat1 #BeingHaangryy for the initiative and being there for our frontline warriors
Great team work headed by @AkshayPanvelka1 ji @ShivSena pic.twitter.com/f4NwAblA8x
— Yuva Sena (Bandra West) (@yuvasenabandraw) April 21, 2021
नेता राहुल कनाल ने सलमान को कहा धन्यावाद
राहुल सलमान को धन्यवाद देते अपने पोस्ट में लिखा है कि सलमान ने भोजन से भरे ट्रकों को लोगों की मदद के लिए भेजा है। साथ ही इन सभी लोगों के बीच फूड किट का भी इंतजाम किया है। सोशल मीडिया पर राहुल का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/yuvasenabandraw?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1384893456854798341%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-coronavirus-outbreak-salman-khan-sends-food-kit-to-frontline-workers-covid-19-locdown-3990880.html
‘बीइंग हंगरी’ कैंपेन के जरिए सलमान कर रहे हैं मदद
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए बॉलीवुड में काफी फेमस हैं। वह अक्सर मुश्किल समय में लोगों की मदद करते रहते हैं। इसलिए उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आपको ये भी बता दें कि सलमान खान ‘बीइंग हंगरी’ अभियान तरह यह काम कर रहे हैं।