कोरबा@M4S:संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप को ध्यान में रखते हुये त्वरित नियंत्रण एवं बचाव हेतु दिषा-निर्देष प्राप्त हुये हैं। तत्संबंध में जिले में ऐहतियात एवं संभावना को ध्यान में रखते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.बी.बोडे द्वारा जिले के समस्त शासकीय चिकित्सालयों, सार्वजनिक उपक्रम के चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सालयों को कोरोना वायरस के त्वरित नियंत्रण एवं बचाव हेतु दिषा-निर्देष जारी किये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि कोरोना वायरस विषाणुओं का समूह है, जो कि सामान्यतः जानवरों को प्रभावित करता है किन्तु कभी-कभी ये मनुष्यों में संक्रमण करता है, मनुष्यों में इसके लक्षण सर्दी, खांसी, सिरदर्द, गले में खराष एवं बुखार इत्यादि हैं। यह कैसे फैलता है- यह संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा, संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से जैसे छूने या हाथ मिलाने से, संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से। इसके संक्रमण से कैसे बचें- संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें, अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें, सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से बचें, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लें एवं घर में आराम करें।
कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी जानकारी के लिये डाॅ. कुमार पुष्पेष, जिला सर्वेलेंस अधिकारी, जिला कोरबा (छ.ग.) के मोबाईल नं.- 8109799954 एवं डाॅ. प्रेमप्रकाष आनंद, जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट, जिला कोरबा (छ.ग.) के मोबाईल नं.- 9303005410/7846883591 पर संपर्क किया जा सकता है।
कोरोना वायरस क्या है, इसके संक्रमण से कैसे बचें
- Advertisement -