कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अभिषेक, अमिताभ बच्चन ने कहा- भगवान महान हैं

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट शनिवार को निगेटिव आया है। इसके साथ ही उन्हें 29 दिनों के इलाज के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक कार में बैठकर घर के लिए रवाना होते नजर आ रहे हैं। अभिषेक ने पोस्ट शेयर कर अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों को धन्यवाद कहा है। वहीं, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अभिषेक की फोटो शेयर करते हुए कहा कि भगवान महान है।
https://twitter.com/SrBachchan/status/1292036444140081154?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1292036444140081154%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-abhishek-bachchan-tests-negative-for-corona-discharged-fathrt-amitabh-says-god-is-great-3404761.html
बिग बी ने कैप्शन में लिखा, ”अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह घर के लिए निकल चुके हैं। भगवान महान है। प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
https://www.instagram.com/bachchan/?utm_source=ig_embed
वहीं, अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अपने केयर बोर्ड की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ”मैंने कहा था न। डिस्चार्ज प्लान- हां। आज दोपहर मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। मेरे लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे घर वापस जाने को मिल रहा है। मैं नानावटी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों का दिल से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी और मेरे परिवार की इतनी अच्छी देखभाल और कोरोना को हराने में हमारी मदद की। हम उनके बिना ये सब नहीं कर पाते।”

गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन के अलावा अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना संक्रमित पाए थे। सभी का नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। ऐश्वर्या और आराध्या जल्द ठीक होकर वापस घर लौट गई थीं। इसके बाद पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब अभिषेक का भी कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। हालांकि, अभी अभिषेक बच्चन को कुछ समय तक होम क्वारंटाइन पर रहना होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!