“कोरोना योद्धा सिंगर 2020” सीज़न 3 का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया ऑडिशन

- Advertisement -

कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान
कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा
सभी गायक कलाकारों के लिए
निःशुल्क ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता

कोरबा@M4S:”कोरोना योद्धा सिंगर 2020″ सीज़न 3 का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया जिसका ऑडिशन
दिनांक 7 जून से 12 जून तक हुआ
जिसमें पूरे भारत से लगभग 180 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया सभी प्रतिभागियों के वीडियो हमने हमारे एसोसिएशन के यूट्यूब चेनल पे अपलोड किया ।

और 4 दिन के बाद 180 विडियो को देखकर उसमें से हमने

जूनियर मेल फीमेल ग्रुप से 15 फ़ाइनलिस्ट
यंगस्टर्स मेल फ़ीमेल ग्रुप से 30 फ़ाइनलिस्ट
सीनियर मेल फीमेल ग्रुप से 15 फ़ाइनलिस्ट चुना

टोटल 60 फ़ाइनलिस्ट चुना

इस तरह 60 प्रतिभागियों को हमने फ़ाइनलिस्ट के रूप में चुनकर उन्हें एक टास्क दिया जिसके लिए हमने 3 दिन का वक़्त दिया

और हमने 20 विनर्स के नाम घोषित किये जो इस प्रकार हैं
कोरोना योद्धा सिंगर 2020 सीज़न 3 के विनर

1. शिबानी सरकार राजगांगपुर ओड़िसा
https://youtu.be/-FwVY3nemcw 2. श्रुति संघी जैन रायपुर
https://youtu.be/Way03GWcJT8 3. ऐश्वर्या श्याम परवेकर
https://youtu.be/tl1jYHFTwJ0

1. भव्य सोनी , बीकानेर राजस्थान
https://youtu.be/WdAMW-FcCZU 2. यशराज गुप्ता रीवा मध्यप्रदेश

3. अमृतांश श्रीवास्तव रायपुर छत्तीसगढ़
https://youtu.be/8-3kesh9GtE
1. रूपा शुक्ला द्विवेदी मोरबी गुजरात
https://youtu.be/X4Q_uBFJvJo 2. बरखा बिसेन रायपुर छत्तीसगढ़

3. श्रुति नायक बिलासपुर छत्तीसगढ़
https://youtu.be/LBWMwDbAo0o
1. डॉ मुकेश भारती रायगढ़ छत्तीसगढ़
https://youtu.be/DBajQgLjbek 2. पुष्पेन्द्र बर्मन पामगढ़ जांजगीर छत्तीसगढ़

2. डॉ नितिन नन्दरधने अमरावती महाराष्ट्र
https://youtu.be/CzOTZg94lNI3. चितरंग अपशंकर भोपाल मध्यप्रदेश

1. सीमा दुबे बिलासपुर छत्तीसगढ़
https://youtu.be/KoAplQgpyuo 2. संगीता जैन रायपुर छत्तीसगढ़

3. अल्पना ब्यौहार मुम्बई महाराष्ट्र
https://youtu.be/iIlrcD8KGqQ

1. राकेश जैन कटनी मध्यप्रदेश
https://youtu.be/6CT0CyBBPBc 2. नवीन सिन्हा रायपुर छत्तीसगढ़

2. महेश बक्षी पुणे महाराष्ट्र
https://youtu.be/W_R6qrMjA40 3. जयंत पॉल रायपुर छत्तीसगढ़

कोरोना योद्धा सिंगर 2020 के इस कॉम्पेटिशन के लिए
4 जजेस को रखा गया था

1. ज़ाकिर हुसैन (कोरबा)
(स्टार वॉइस ऑफ इंडिया फ़ेम )
(अध्यक्ष – कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन)

2.अर्पिता मुख़र्जी (बिलासपुर)
वोकल ट्रेनर सिंगर एंड आकाशवाणी कम्पेयर

3. दिलीप वर्मा (कुसमुंडा कोरबा)
कोल इंडिया आर्टिस्ट एन्ड सिंगर
(संरक्षक – कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन)

4. इवेंट मैनेजमेंट
मीना सोनी जी रायपुर
(वरिष्ठ सदस्य – कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन)

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक गुलशन अरोरा जी, संरक्षक डॉ राजीव सिंह जी, संरक्षक डॉ हरीश नायक जी , कार्यकारी अध्यक्ष – नाइंटी सिंह, प्रवक्ता -सन्दीप शर्मा , भावी सचिव – सत्यप्रकाश जायसवाल, संजय सिंग जी,
रामप्रवेश पाल जी, सव्यसाची नाग, सार्थक मिश्रा, हरीश शुक्ला , जयनारायण राठौर सपना राजपूत, मनीषा नाईक, एवं एसोसिएशन के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!