कोरबा@M4S:कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपना सहभागिता को आगे बढ़ाते हुएए एनटीपीसी कोरबा द्वारा ज़िला पुलिस कोरबा को 1000 मास्क दिनांक 2 अगस्त 2020 को प्रदान किया गया। एक सौजन्य मुलाक़ात के दौरान जिला पुलिस आरक्षी अधिकारीए दर्री जिला कोरबा श्री खोमनलाल सिन्हा को श्री बिजय कुमार स्वाइनए उप महाप्रबंधक ;मानव संसाधनद्ध द्वारा श्री स्वेतल कुमार श्रीमालीए वरिष्ठ प्रबन्धक ;नैगम सामाजिक दायित्व एवं पुनर्वास एवं पुनःस्थापनाद्ध की उपस्थिती में प्रदान किया गया।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए एनटीपीसी कोरबा द्वारा कई कदम उठाया गया हैए इस आपदा काल में लोगों को जरूरी सामानो मुहैया करने के लिए 37 साल से निरंतर बिजली जैसे आवश्यक सेवा प्रदान करने वाली एनटीपीसी कोरबा द्वारा 4250 पैकेट सूखा राशन पैकेट आस पास के ग्रामीणों में वितरण किया गया। इसके साथ साथ ग्रामीणों में 23000 मास्क वितरण किया गया। जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग एवं 50 बिस्तर प्रदान किया गया। ग्रामों में दवाईयों का छिड़काओ किया गया। एक बिद्युत बनाने वाली सयन्त्र होने के साथ ही आवश्यक सेवा क्षेत्र में होने के नाते कोरोना बीमारी से खुद को बचाते हुए देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करना एनटीपीसी कोरबा की प्रमुखता रही जो की इसने बखूबी निभाया। इस दौरान माह अप्रैल से जून 2020 तक एनटीपीसी कोरबा द्वारा 96.24 प्रतिशत पीएलएफ़ पर 6786ण्02 मिलियन यूनिट बिद्युत उत्पादन किया गया जो की पूरे एनटीपीसी में कोरबा की सयन्त्र प्रथम स्थान पर रहा एवं देश में दूसरे स्थान हासिल किया। सबसे अहम बात कर्मचारियों एवं सहयोगियों में बीमारी से संक्रमण की प्रति जागरूक करके सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरियाँ का पालन करते हुए बिद्युत उत्पादन करना और उसमें उत्कर्षता हासिल करते हुए अब्बल रहना एनटीपीसी की किसी भी परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्सन करना कार्य प्रणाली को दर्शाता है।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए एनटीपीसी कोरबा की पहल जारी है

- Advertisement -