कोरोना जांच की दर तय, निजी पैथोलाॅजी लैब नही ले सकेंगे ज्यादा रकम आरटीपीसीआर के लिये 1600 रूपये और एंटीजन टेस्ट के लिये 900 रूपये दर निर्धारित

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुये राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों और पैथोलाॅजी लैबों मे कोविड-19 की जांच के लिये दरें निर्धारित कर दी है। सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद अब निजी लैब तथा अस्पताल कोविड-19 की जांच के लिये निर्धारित शासकीय दर से ज्यादा राशि नहीं ले सकेंगे। कोरोना संदिग्ध मरीजों को अब कोरोना टेस्ट कराने मे और भी सहुलियत मिल सकेगी। शासन द्वारा निर्धारित दर में कोई भी व्यक्ति आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त निजी लैबों मे जाकर कोरोना टेस्ट करा सकेंगे।
जारी आदेश के अनुसार राज्य के भीतर स्थित किसी भी आईसीएमआर मान्यता प्राप्त पैथोलाॅजी लैब में कोविड जांचने के लिये न्यूनतम दरें एक हजार 600 व एक हजार 800 रूपये प्रति मरीज निर्धारित की गयी है। मरीज़ के लैब आ कर सेम्पल देने पर दर एक हज़ार 600 रुपये और सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर पर जाकर लिया जाता है तो जांच शुल्क एक हजार 800 रूपये प्रति मरीज देना होगा। इसी प्रकार राज्य के बाहर की लैब में कोविड-19 की जांच के लिये मरीज़ के लैब जाकर सेम्पल देने पर दो हजार रूपये तथा सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर लिया जाता है तो जांच शुल्क दो हजार 200 रूपये प्रति मरीज निर्धारित किया गया है। इस शुल्क में सैम्पल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, जांच शुल्क एवं कंज्यूमेबल तथा पीपीई किट इत्यादि का शुल्क शामिल है। एंटीजेन रैपिड टेस्ट के लिये भी जांच दर निर्धारित कर दी गयी है। एंटीजन रैपिड टेस्ट के लिये 900 रूपये प्रति मरीज जांच शुल्क लिया जायेगा। इस शुल्क में जांच शुल्क तथा कंज्यूमेबल, पीपीई किट आदि के शुल्क सम्मिलित हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!