कोरोना के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये जिला स्तरीय कोर-ग्रुप बना, कलेक्टर होंगी अध्यक्ष

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण और प्रभावी रोकथाम के लिये जिला स्तरीय कोर गु्रप बनाया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल इस कोर गु्रप की अध्यक्ष होंगी। यह कोर गु्रप प्रतिदिन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण और संदिग्धों तथा संक्रमित लोगों के ईलाज और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा। कोर ग्रुप की प्रतिदिन बैठक होगी और प्रतिदिन की परिस्थितियों पर विचार-विमर्ष के बाद कोरोना को हराने के लिये अपनायी जा रही रणनीति तथा तरीकों पर त्वरित निर्णय लिया जायेगा।
इस कोर ग्रुप में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा सहित कुल चैदह सदस्य शामिल किये गये हैं। शामिल सदस्यों में संजय अग्रवाल अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कोरबा, एस. जयवर्धन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, राहुल देव आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया अपर कलेक्टर, सुनील नायक एसडीएम कोरबा, डॉ बी.बी. बोर्डे सीएमएचओ कोरबा, पद्माकर सिंदे डीपीएम कोरबा, आनंद किस्पोट्टा डीपीओ कोरबा, एस.एस. नाग उप संचालक खनि कोरबा, ए. तिर्की महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग, सतीष पाण्डेय जिला षिक्षा अधिकारी कोरबा, विजय सोनी उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, व्ही.आर. पटेल सहायक श्रम आयुक्त कोरबा हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!