कोरोना काल में केवल तीन महिने में सब्जी की खेती से महिलाओं ने कमाये सवा लाख रूपये

- Advertisement -

गर्मी के तीन महिनों में स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिला आय का जरिया
कोरबा@M4S:एक ओर जहां दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर से गुजर रही थी वहीं दूसरी ओर जय अंबे स्व सहायता समूह की महिलाएं खेतों में सब्जी उगाकर अपने परिवारों के लिए आय का जरिया प्रदान कर रही थी। चिलचिलाती धूप और कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के बीच ग्राम नोनबिर्रा के स्व सहायता समूह की दस महिलाएं खेतों में सामूहिक सब्जी उत्पादन करके बीते तीन महिनों में एक लाख बीस हजार रूपये की सब्जियां बेचीं। कोरोना काल में जहां पैसा कमाने का कोई साधन नजर नहीं आ रहा था। उस समय समूह की महिलाएं सब्जी उगाकर अपने परिवारों के लिए भरण-पोषण का स्त्रोत पैदा कर रहीं थीं। जिले के करतला ब्लाक के ग्राम नोनबिर्रा के जय अंबे स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती रजनी पटेल ने बताया कि गर्मी के दिनों में खेत खाली पड़े रहते हैं, ऐसे खेतों को हम सब्जी उगाने की योजना में शामिल करने का प्रयास किये। उन्होंने बताया कि गांव के ही करीब डेढ़ एकड़ पट्टा जमीन को तीन महिने के लिए खेती करने के लिए उपयोग में लिये। खेत में पानी की व्यवस्था के लिए बोरवेल की सुविधा उपलब्ध है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा 15 हजार रूपये चक्रीय निधि तथा एक लाख रूपये का लोन प्रदान किया गया था।
समूह की अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने बताया कि हमारे समूह की दस महिलाओं ने मिलकर सामूहिक खेती करने के लिए गर्मी के सीजन में खाली पड़े जमीन पर सब्जी की फसल लेना शुरू किए। गर्मी के सीजन में खेतों में भिंडी, करेला, लौकी, बैगन, मिर्ची आदि सब्जियों का उत्पादन किये। उत्पादित सब्जी को स्थानीय बाजारों रजगामार बाजार तथा खुले में बेचकर विगत तीन महिनों में सवा लाख रूपये से ज्यादा का आय प्राप्त कर चुके हैं। जय अंबे स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गर्मी के सीजन में तथा कोरोना महामारी के दौर में हमारे परिवार के आय का जरिया खेतों में उगाये सब्जी बना है। लाॅक डाउन में काम-धंधे ठप्प पड़े थे ऐसे में सामूहिक खेती के द्वारा की गई सब्जी उत्पादन से पैसे की आवक ने हमारे परिवार की दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा कर दिया है। आय का जरिया बनने से हमारे परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हैं। सब्जी बेचकर कमाए हुए पैसे से जरूरत की सामानों के साथ-साथ अन्य चीजें भी खरीद पा रहे हैं। समूह की महिलाओं ने बताया कि बच्चों के कपड़े, राशन की भी जरूरत खेती के पैसे से पूरी हो पाई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!