कोरबा@M4S:हसदेव मिनी माता बांगो बाँध के 5 गेटो से 46 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है..

- Advertisement -
कोरबा@M4S: कोरबा में हसदेव मिनी माता बांगो बाँध 4 साल बाद खतरे के निशान पर पहुच चुका है। जिसकी वजह से डैम के 11 गेट में से 5 गेट खोल दिये गए हैं। पहले से ही 3 गेट के खुले होने के बाउजुद लगातर बारिश होने की वजह से शुक्रवार को  दो और गेट खोले गए। विभाग द्वारा खोले गए इन 5 गेटो से 46 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बारिश की वजह से डैम पर पानी का जमाव खतरे के निशान के समीप पहुंचते ही प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट कर दिया है साथ ही डैम के आसपास रहने वाले परिवारों के लिये एलर्ट जारी करते हुुुए उन्हे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया दिया है। डैम के आसपास रहने वाले लगभग 200 प्रभावितों को पोड़ी के सद्भावना भवन मे ठहराया गया है। कोरबा और जांजगीर जिले के 24 से ज्यादा प्रभावित गावो में भी अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। हम आपको बता दे की दर्री स्थित डैम के  भी 4 गेट से 19817 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!