कोरबा:31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 *रंगोली, चित्रकला, मॉडल, श्लोगन,मंचीय प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार मुख्य अतिथि मान. जिलाधीश महोदया एवं श्रीमान जिला पुलिस कप्तान द्वारा प्रदत्त किये जायेंगे*

- Advertisement -

कोरबा@M4S: भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देश पर *31 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020* के शुभारंभ हेतु *विशाल जागरूकता समारोह* का आयोजन *दिनांक 11.01.2020* को *सुबह 10:00 बजे से* घंटाघर ओपन थिएटर प्रांगण में विशाल जनमानस के बीच आयोजित है।
*सड़क सुरक्षा सप्ताह शुभारम्भ के इस अवसर पर 11.01.2020 को सुबह 07:00 बजे से स्कूली और कॉलेज के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगता के तहत मंच के सामने दीर्घा में रंगोली बनाई जाएगी, पूर्व से बनाई गई ड्राइंग, मॉडल और श्लोगन का प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसका अवलोकन मुख्य अभ्यागतों द्वारा किया जाएगा।*
*सुबह 10:00 सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूल-कालेज के छात्र छात्राओं, स्व सहायता समूह, महिला कमांडो बहनों और उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर हेलमेट बाइक रैली, संदेश कैप धारण कर साइकल और पैदल रैली निकाली जाएगी।*
*11:00 बजे मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ होगी जिसमें प्रतियोगिता के तहत विभिन्न स्कूल और कॉलेज के छात्रछात्राओं द्वारा रोड सैफटी विषय पर आधारित नृत्य और संगीत मय नाट्य का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।*
*उक्त सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान की जाएगी वही प्रतिष्ठित संस्थानों,राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वालों, देश लिए शहादत देने वाले परिवारों, समाज सेवा में अतुलनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किए जाएंगे।*
*विदित हो कि देश और राज्य के साथ साथ जिले में भी वाहनों की बेतहाशा वृद्धि के परिणाम स्वरूप रोड एक्सीडेंट की घटनाओं से असमय मृत्यु एक वृहद समस्या है। जागरूकता और यातायात नियमों की जानकारी स्वयं के साथ प्रत्येक व्यक्तियों को कराया जाना ही सुरक्षा का उपाय है।*
*अतः जिला पुलिस कोरबा द्वारा इसी मूल भावना को ध्यान में रखकर लगभग 5000 से 7000 की विशाल जनमानस को एक साथ जागरूक कर उन्हें अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता प्रसार करने हेतु विशाल जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया है ताकि उनके द्वारा समूचे जिले को भी जागरूक किया जा सके।*
*अतः समस्त जिले वासियों से अनुरोध है अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इस प्रयोजन को सार्थक कर मानव संसाधन की असमय क्षति को रोकने में सहयोग प्रदान करें।*

*नोट- 300 निःशुल्क हेलमेट का वितरण प्रश्नोत्तर के आधार पर किया जाएगा*

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!