कोरबा:14 बच्चों से भरी टाटा मैजिक पलटी, बाल-बाल बचे

- Advertisement -
 स्टेयरिंग जाम होने से हुआ हादसा, चालक व मालिक पर जुर्म दर्ज
कोरबा@M4S:कोरबा में केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल छोडऩे जा रही टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में एक छात्रा को ज्यादा चोट आई है जबकि अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की  सुबह लगभग 7 से 7:30 बजे के मध्य घटित हुई। दर्री निवासी दिनेश केवट की टाटा मैजिक क्र.-सीजी 11 डी 7502 दर्री में संचालित केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चों को लाने-ले-जाने के काम में लगी है। इस स्कूल वाहन का चालक मनोज यादव है। मनोज के मुताबिक वह कलमीडुग्गू से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रहा था कि सिंचाई कालोनी के पास पुल से पहले स्टेयरिंग एकाएक जाम हो गया और वह गाड़ी को मोड़ नहीं पाया जिससे अनियंत्रित होकर वाहन 3-4 पल्टी खाते हुए 30 फीट नीचे गिर पड़ा। हादसे के वक्त स्कूल वैन में माही गबेल, आकांक्षा महंत, हर्षिता गुप्ता, चंचल महेश्वरी, घनश्याम, अनिकेत, गौरी केडिया, गौरव केडिया, गरिमा, अतुल, प्रांजल यादव, मुन्नी, शांति धिये सहित 14 बच्चे सवार थे। चालक ने ही सभी बच्चों को वैन से बाहर निकाला और उनके अभिभावकों तथा पुलिस को स्वयं फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर जाकर बच्चों को थाना लाया जहां से अभिभावक उन्हें ले गए। दुर्घटना में एक छात्रा माही गबेल को चेहरा, कान, कमर व सिर में चोट आई है। आकांक्षा महंत को एनकेएच में भर्ती कराया गया है। दर्री थाना प्रभारी साधना सिंह ने बताया कि रविन्द्र गबेल की रिपोर्ट पर वाहन चालक मनोज यादव के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। साथ ही वाहन मालिक दिनेश व चालक के विरूद्ध पृथक से धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैै।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!