कोरबा Covid19 Breaking: 15 नए पॉजिटिव मामले बालकों से ही मिले 8 मरीज

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा में कोरोना का कहर जारी है,शुक्रवार को कोरबा जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ और एक साथ 15 नए मामले दर्ज हुए हैं ।दर्ज हुए मामलों में बालको से सर्वाधिक 8 प्रकरण पॉजिटिव आए हैं । एक ही परिवार के 4 वर्षीय और 9 वर्षीय बच्चों सहित 4 सदस्य संक्रमित हुए हैं ।शुक्रवार को आए मामलों में बालकों से 8 प्रकरणों के अलावा आरपी नगर फेस वन, नगर निगम, गेवरा बस्ती, दादर पारा, काशीनगर ,शहीद भगत सिंह कॉलोनी से भी प्रकरण दर्ज हुए हैं। एंटीजन लैब से कराए गए टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह सभी संक्रमित अपने अपने घरों में कोरेंटइन थे वहीं इनके स्वाब को परीक्षण के लिए भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
एक नज़र
कोरबा में कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या 151,
अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 658,
अब तक डिस्चार्ज संख्या 503,
अब तक कुल मौत 4

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!