कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल सहित चार के खिलाफ अपराध दर्ज 

- Advertisement -
अजाक थाना में हुआ अपराध दर्ज 

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ के कोरबा विधान सभा के कांग्रेसी  विधायक जयसिंह अग्रवाल सहित चार लोगो के खिलाफ अजाक थाना में अपराध दर्ज किया है,गौरतलब है की   एडिशनल सेशन कोर्ट ने यह आदेश कोरबा के बहुचर्चित ग्राम चुइया भूमि विवाद के मामले में कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल  सहित चार  के खिलाफ मामला दर्ज करने का पुलिस को आदेश दिया था, इस मामले में आवेदक दुखलाल कंवर  जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चुइया में विधायक जय सिंह अग्रवाल द्वारा आदिवासी किसानों की जमीन खरीदी गई थी जिसकी शिकायत शासन से की गई थी,

शिकायत पर तत्कालीन  कलेक्टर पी दयानंद ने विधायक जय सिंह की जमीन को आदिवासी किसान की जमीन पाए जाने पर निरस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया था, कलेक्टर के आदेश के खिलाफ विधायक जयसिंह अग्रवाल ने राजस्व मंडल से स्थगन प्राप्त कर लिया,इसी दरमियान आदिवासी दुखलाल कंवर से विवाद के बाद मामला बालकोनगर पुलिस तक पहुंचा लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई,  धारा 294 506 बी 323 120 बी भादवि के तहत परिवाद दाखिल किया इस पर विधायक जय सिंह सहित  चार पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की अपील की थी, 

परिवाद पर सुनवाई के बाद सेशन न्यायाधीश योगेश पारीक द्वारा विधायक जय सिंह अग्रवाल,सुरेंद्र प्रताप जायसवाल,विजय सिंह ,दर्शन मानिकपुरी और भोला सोनी के खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने एवं कार्रवाई करने का आदेश दिया थे,अजाक पुलिस मामले की विवेचना कर आगे की कार्यवाही की बात कह रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!