कोरबा@M4S:एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप ( 17-22 दिसंबर 2019) पोल एरीना अबूधाबी (UAE) में शानदार प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का जिले में भव्य स्वागत किया गया । जिसमे खिलाड़ियों का पूरा परिवार खेल खिलाड़ी गण तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे जिसमे खिलाड़ियों के लिए रैली का आयोजन बतारी दीपका से गरुण नगर होते हुए गेवरा ऊर्जा नगर तक किया गया था।
यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि कोरबा की मिशा सिन्धु ने 14 से 15 वर्ष के -48 kg फाइनल में अफगानिस्तान की खिलाड़ी को अंको के आधार पर 30-27 से हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक अर्जित किया वही कोरबा के ही प्रांशु साहू सेमीफाइनल में कज़ाकस्तान के खिलाड़ी से हार गए और काँस्य पदक अर्जित किया साथ ही डिम्पल वैष्णव क्वार्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग की खिलाड़ी से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
सभी खिलाड़ी को कमलेश देवांगन अपने मार्गदर्शन में म्यूथाई खेल का अभ्यास कराते है। कमलेश देवांगन स्वयं एक सफल अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं साथ ही अंतराष्ट्रीय निर्णायक का दर्जा भी प्राप्त है,यह प्रतियोगिता म्यू थाई की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA (OCA & IOC से मान्यता प्राप्त) के तत्वावधान में एशिया की म्यू थाई संस्था FAMA (OCA द्वारा मान्यता प्राप्त) द्वारा आयोजित किया गया था।कमलेश देवांगन सचिव कोरबा जिला म्यू थाई संघ सह अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं निर्णायक ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था तथा उनके घर वापस लौटने पर लोगों में काफी उत्साह था और उनकी भावविभोर करने वाली स्वागत ने खिलाड़ियों में एक नया उत्साह भरा साथ ही गीतों और भारत माता की जय की ध्वनी से सारा वातावरण जोशपूर्ण हो गया। सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।