कोरबा मे अवारा कुत्तो का आतंक,कैसे पांच मिनट में दो बच्चो को बनाया शिकार पढ़े पूरी ख़बर

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के पावर हाऊस रोड मे पांच मिनट के भीतर दो बच्चो को अवारा कुत्तो ने नोच खाया जिसमे पहली बच्ची का नाम यासी रजवाङे और दूसरा बच्चा मानसी चौहान,घटना बुधवार दोपहर की है,परिजनो ने दोनों बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों में भारी रोष है और वे इनसे होने वाली घटनाओं के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कई स्थानों पर लोगों ने प्रशासन की निष्क्रियता के विरुद्ध प्रदर्शन भी किए हैं। लोगों की शिकायत है कि अनेक स्थानों पर पीड़ितों को रैबीज के इंजैक्शन सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध न होने के कारण उन्हें टैटनस के टीके लगाकर ही भेज दिया जाता है और या फिर लोगों को बाजार से महंगे दामों पर इंजैक्शन खरीद कर लगवाने के लिए विवश होना पड़ता है। डाक्टरों के अनुसार कुत्ते के काटने पर तुरन्त राहत दिलाने वाले इम्यूनोग्लोबुलिन इंजैक्शन की अनुपलब्धता के कारण भी रोगियों को काफी असुविधा होती है। यह भी एक विडम्बना ही है कि मदद के लिए चिल्ला रहे लोगों की सहायता के लिए कुत्तों के डर के मारे लोग आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। जब तक केंद्र और राज्य सरकारें कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके काटने से होने वाली अकाल मौतों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई नहीं करेंगी तब तक इस समस्या से मुक्ति मिलना मुश्किल है और आवारा कुत्तों के काटने से होने वाली मौतें लगातार बढ़ती ही जाएंगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!