रिपोर्ट:ईश्वर राठिया
कोरबा@M4S:कोरबा जिले में सर्पदंश से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है,कटघोरा थाना क्षेत्र के जुराली गांव में एक 20 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गई,बीते एक माह में जिले में अब तक सात लोगो की सर्पदंश से मौत हो चुकी है,
मीडिया4सपोर्ट को जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी अरुण खांडे ने बताया की 20 मनीष कुमार कंवर रात में खाट सो रहा सुबह लगभग चार बजे जहरीले सांप ने काट लिए,जिसके बाद मनीष फिर सो गया,सुबह अपने परिजनों को बताया की उसके सांप ने काटा है,
परिजनो ने उसको उपचार के लिए कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जा उसकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल रेफर किया गया जा उसकी मौत हो गई,जिला अस्पताल चौकी पुलिस मेमो मिलने पर पंचनामा कार्यवाई कर शव को पोस्ट मार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है,