कोरबा में नगर वन में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ राजस्व मंत्री ने किया,,,

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में दो अक्टूबर को नगर वन में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया इस दौरान सर्वप्रथम वनमंडल कार्यालय से समस्त कर्मचारियो द्वारा वन्यजीव संरक्षण का संदेश देते हुए एक रैलि निकाली गयी जो नगर वन में जा कर समाप्त हुई | वन्य जीव सप्ताह के साथ नगर वन रिशदी चौक कोरबा नव निर्मित उद्यान जिसका शुभारम्भ 02 अक्टूबर को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी के कर कमलों से किया गया | कार्यक्रम के अगली कड़ी में स्मृति वन में कोविड 19 के दौरान दिवंगत हुए मृत परिजनो की याद में उनके परिवार वालों द्वारा उनकी याद में वृक्ष लगाए गए| ये वृक्ष जहाँ परिजनो में उनके परिजनो की याद कायम रखेगा साथ ही उनकी स्मृति का प्रमाण भी होगा | माननीय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी, महापौर कोरबा राज किशोर प्रसाद जी, माननीय विधायक रामपुर ननकी राम कंवर जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा भी स्मृति वन में पौधे लगाए गए | इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था | वही समस्त आयु वर्ग के लिए दो प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे ‘वाल पेंटिंग’ प्रतियोगिता और दूसरी प्रतियोगिता के रूप में लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता रखी गयी है | वाल पेंटिंग और लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता 2 से 7 अक्टूबर तक खुली है, जो भी प्रतिभागी भाग लेना चाहे वह वन परिक्षेत्र कार्यालय कोरबा में संपर्क कर सकते है, इन दोनों प्रतियोगिताओ में पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम पुरस्कार 5000 रूपय, द्वितीय पुरस्कार 2000 तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रूपय रखा गया है, पुरस्कार वितरण अंतिम दिवस 08 अक्टूबर को किया जाएगा, वाल पेंटिंग और लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का विषय वन एवं वन्यजीव संरक्षण है | चुकि वन्यजीव संरक्षण सप्ताह पूरे सप्ताह मनाया जाना है इस हेतु किंग कोबरा से प्रभावित क्षेत्र बताती, पसरखेत के आस-पास के गाँव में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा, एवं हाथी प्रभावित क्षेत्र स्यांग, गुरमा, गितकुवारी में हाथी से बचाव के उपाय बताए जाएंगे | वन्य जीव संरक्षण सप्ताह में वन मण्डल के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और वन्य जीवन के संरक्षण की शपथ ली | वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय ने लोगो से अपील की कि प्रकृति द्वारा बनाए गए समस्त जीव सृष्टि के लिए आवश्यक है, इसलिए जीवन की शृंखला में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है, मानव मात्र को अपने कर्तव्य समझते हुये इन वन्यजीवो की रक्षा करनी चाहिए | रामपुर विधायक माननीय ननकी राम कंवर जी हाथियो से बचाव के लिए, हाथियो के भोजन की व्यवस्था की बात रखी, जिसके जवाब में अपने सम्बोधन भाषण में माननीय श्री जयसिंह अग्रवाल जी ने राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित हाथी रिजर्व के विषय में बताया, उन्होने कहा कि हाथी रिजर्व हाथियों के लिए बनाया जा रहा है जिसका मुख्य उदेश्य हाथियों के लिए रहवास विकास है, इस दौरान हाथियों के लिए आवश्यक भोजन एवं पानी दोनों पर ध्यान दिया जाएगा, साथ ही राजस्व मंत्री जी ने लोगों से अपील की कि वृक्ष वन के ही नहीं जीवन के भी रक्षक है इसलिए किसी के द्वारा भी इसकी अवैध कटाई न की जाए और वन्यजीवों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना की जाए, यदि हम अपने कर्तव्यों को नहीं समझेंगे, और इस अवैध रूप से काटते है तो इस पर कार्यवाही की जाए पूरे कार्यक्रम के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद जी, सपना चौहान, अर्चना उपाध्याय, श्याम सुंदर सोनी जी, सुरेश जायसवाल जी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे | वन विभाग की ओर से उनकी पूरी टीम उपवनमंडलाधिकारी ईश्वर कुजूर , आशीष खेलवार, प्रशिक्षु डिंपी बैस, परिक्षेत्राधिकारी सियाराम करमाकर, लक्ष्मण दास पात्रे , जयनाथ सिंह, जीवन लाल भारती, देव सिंह मरावी, संजय लकरा उपस्थित रहे |

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!