कोरबा में कोरोना का क़हर जारी: सौ कोरोना संक्रमित मिले, लैंको कॉलोनी, पोड़ी उपरोड़ा, ग्राम कनकी से भी मिले संक्रमित

- Advertisement -

 कोरबा@M4S:कोरबा जिले में गुरुवार को कोरोना के 100 नए संक्रमित लोगों की पहचान हुई है। एंटीजन व टू नॉट टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देर रात जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार लैंको पटाढ़ी में एक साथ 11 मामले मिले हैं। ग्राम कनकी में 5 संक्रमित मिले हैं। पोड़ी उपरोड़ा में 10 संक्रमित मिले हैं। ग्राम बैगा पाली में 3 मरीजों के अलावा डिगापुर राजगामार, करतला, बांकी, बालको कॉलोनी, परसा भाठा, वार्ड 38 पाड़ीमार भद्रा पारा, चिमनी भट्ठा, कोरबा शहर, पहंदा, पावर हाउस रोड, प्रगति नगर, वासन गली, ऊर्जानगर, दीपका कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी बांकी मोगरा, वार्ड 21 बजरंग चौक, बुधवारी, हरदी बाजार, कटघोरा वार्ड 9 एवं वार्ड 5, ग्राम मलदा, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, ग्राम नवापारा करतला, एसईसीएल कॉलोनी, जंगल साइड, भैरोताल से चिन्हित हुए 100 नए संक्रमितों की ट्रेवल्स हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इन्हें इनके संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी जारी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!