कोरबा में एक घर में शिवलिंग के पास घंटो बैठा रहा नाग, घर वालों ने माना चमत्कार से कम नहीं, स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी ने किया रेस्क्यू,

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा  जिले में जहां बारिश थम सी गई  हैं वहीं ज़मीन में रेंगने वाली मौत यानि सांपो का निकलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा,  जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में लगातार घरों में साप घुस रहे जो जाने अनजाने सर्प दंश का शिकार हो रहे, वही कभी कभी ऐसा कुछ हो जाता हैं जिससे लोगों की श्रद्धा और विश्वास बढ़ जाता हैं, ऐसा ही कुछ हुआ कोरबा  के मानिकपुर क्षेत्र के कृष्णा नगर में रहने वाले शिव कुमार सोनी के घर, शिव कुमार सोनी का पूरा परिवार रोज़ाना की अपने दैनिक कार्य में लगे हुए थे की आचनक से उनके आंगन में एक साप दिखाई दिया, जिसके कारण पूरा परिवार डर से सेहम उठा, फिर वो बड़े आराम से पूजा अर्चना करने वाले कमरे में चला गया और जाकार पीढ़े के ऊपर रुखे कटोरी में शिवलिंग विराजमान थे, उस शिवलिंग पर रूद्र माला चढ़ा हुआ था साथ ही तांबे से बना नाग लपेटे हुए था वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित थी वहीं जाकार वह सांप  फन फैला कर बैठ गया, जिसको देख घर वाले आश्चर्य चकित हो गए, वो नाग सांप  इस तरह से भगवान शिव जी के शिवलिंग के पास ऐसा बैठ गया, जैसे वो अपने असली स्थान पहुंच  गया हो, जिसके बाद घर वालों की आस्था और विश्वास बढ़ गया, इस दृश्य को देखते हुए घर वालों ने हाथ जोड़कर दूर से नाग देवता को प्रणाम किया और आस पास के लोगों की इसकी जानकारी दी, जिसको देखने के लिए आस पास के लोग भी पहुंचे और सभी ने इसको चमत्कार माना पर साथ ही डरे सहमे रहें, जिसके बाद घर वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी इसकी जानकारी दी, जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन के साथ कृष्णा नगर पहुंचे , विराजमान भगवान की मूर्ति और तस्वीरों को प्रणाम करते हुए, उनके जगह से हटाया और सांप को बहार निकाल कर डिब्बे में बंद किया, तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास लिया साथ ही पूजा अर्चना भी किया, कुछ देर बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.पड़ोसियों ने इसको भगवान का चमत्कार से जोड़ कर देखा, साथ ही कहा आज साक्षात भगवान शिव जी पधारे थे, हम दर्शन कर के ध्यान हुए, सावन माह में नाग का दर्शन करना शुभ माना जाता हैं।जितेन्द्र सारथी ने आम जनों से आग्रह करते हुए कहा है कि स्कूटी और कार वाले बहुत सावधान रहें, एक दिन में ही कार में साप घुसने की 6 रेस्क्यू काल आए, कुछ तो निकल गए, कुछ को बाहर निकाला गया कुछ अपने से निकल कर चले गए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!